Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सिरोही: खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, 15 फीट में अटका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज में एक चार साल के बच्चे के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है। शिवगंज थानाक्षेत्र के छिबा गांव के एक खेत में बच्चा खेलते-खेलते दुर्घटनावश खुले बोरवेल में गिर गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 05, 2019 16:40 IST
Rajasthan:4-yr-old child falls into borewell in Sirohi- India TV Hindi
Rajasthan:4-yr-old child falls into borewell in Sirohi

सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज में एक चार साल के बच्चे के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है। शिवगंज थानाक्षेत्र के छिबा गांव के एक खेत में बच्चा खेलते-खेलते दुर्घटनावश खुले बोरवेल में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पाकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

मौके पर एसडीएम शिवगंज भगीरथ चौधरी भी मौजूद हैं। भगीरथ चौधरी के मुताबिक बच्चा 15 फीट पर फंस गया है। बच्चे को पानी और ऑक्सीजन दिया गया है। डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

बोरवेल में बच्चे के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। रेस्क्यू के लिए आपदा प्रबंधन की टीम बोरवेल के पास दूसरा गड्‌ढा खोदने में जुटी है। बच्चे को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement