Friday, April 19, 2024
Advertisement

राजस्थान के कई स्थानों में बारिश, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट

विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू 17, सवाईमाधोपुर 18.5, डबोक 18.5, कोटा 18.7, बूंदी 19, जालौर 21, अलवर 21.2, जयपुर 21.5, अजमेर 22.1, श्रीगंगानगर 22.2 और अन्य स्थानों पर 23.3 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज क

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 06, 2017 14:33 IST
Rajasthan-Rain- India TV Hindi
Rajasthan-Rain

जयपुर: राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई।कई संभागों में कल के मुकाबले अधिकतम तापामान में और बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में ठंडी हवाओं के प्रकोप से बचने के लिये लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिये। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादलों के छाये रहने के कारण कोटा-उदयपुर संभागों में कल के मुकाबले अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक, जयपुर -अजमेर संभागों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस, और बीकानेर जोधपुर में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे तक माउंट आबू में 14 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ-डबोक में 6-6, कोटा में 5.4, बूंदी-सवाईमाधोपुर में 3-3, जवाईडेम-ऐरनपुरा रोड में 2-2, वनस्थली में 1.1, टोंक 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 5.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 8 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू 8.4, जैसलमेर 9.5, चूरू 10, पिलानी 10.8, सीकर 11, ऐरनपुरा रोड 11, वनस्थली 12.7 और अन्य स्थानों पर 13.2 डिग्री सेल्सियस से 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू 17, सवाईमाधोपुर 18.5, डबोक 18.5, कोटा 18.7, बूंदी 19, जालौर 21, अलवर 21.2, जयपुर 21.5, अजमेर 22.1, श्रीगंगानगर 22.2 और अन्य स्थानों पर 23.3 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने का अनुमान व्यक्त किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement