Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में राहुल गांधी, महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की बुलाई बैठक

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने महासचिवों, पीसीसी अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर बैठक के बारे में सूचित किया है।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: February 04, 2019 20:44 IST
Rahul Gandhi (File Photo)- India TV Hindi
Rahul Gandhi (File Photo)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और आगे की रणनीति पर मंथन करने के लिए आगामी सात फरवरी को पार्टी महासचिवों-राज्य प्रभारियों और नौ फरवरी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने महासचिवों, पीसीसी अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर इस बैठक के बारे में सूचित किया है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही चुनावी रणनीति पर भी मंथन होगा। माना जा रहा है कि सात फरवरी को प्रस्तावित महासचि़वों की बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं जो हाल ही में महासचिव नियुक्त हुई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement