Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

राफेल मामला: राहुल ने फिर साधा प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पर निशाना, जारी किया ये वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में दो घंटे तक बोलीं, लेकिन दो आसान सवालों का जवाब नहीं दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 05, 2019 11:38 IST
Rahul gandhi- India TV Hindi
Rahul gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में दो घंटे तक बोलीं, लेकिन दो आसान सवालों का जवाब नहीं दिया। गांधी ने लोकसभा की शुक्रवार की कार्यवाही का एक संक्षिप्त वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, '' रक्षा मंत्री संसद में दो घन्टे तक बोलीं, लेकिन मेरे दो आसान सवालों का जवाब नहीं दे सकीं।'' 

उन्होंने कहा, ''इस वीडियो को देखिए और शेयर करिए। ये सवाल हर भारतीय को प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रियों से पूछने दीजिये।'' उन्होंने सवाल किया, ''एचएएल से अनुबंध छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को किसने दिया? क्या नए सौदे को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को आपत्ति थी?" 

गांधी ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि 2019 में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर राफेल मामले की आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement