Friday, April 26, 2024
Advertisement

बिहार: विधान परिषद के गेट पर धरने पर बैठी राबड़ी देवी, कहा- प्रदेश में दंगा करा रही है बीजेपी

कुछ दिनों पहले बिहार भागलपुर में सांप्रदायिक झगड़े की स्थिति बन गई थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 21, 2018 14:57 IST
धरने पर बैठी राबड़ी...- India TV Hindi
धरने पर बैठी राबड़ी देवी।

पटना: बिहार की राजनीति में आज एक नया नजारा देखने को मिला। आज बिहार विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी धरने पर बैठ गई। दरअसल राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं। राबड़ी देवी का आरोप है कि वें कानून व्यवस्था के मामले को सदन में उठाना चाहती थी लेकिन सभापति ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। जिसके बाद वो विधानपरिषद के गेट पर धरने पर बैठ गईं। विधान परिषद से बाहर जाने के लिए कहे जाने के बाद राबड़ी ने विरोध जताने के लिए ये कदम उठाया है। इस दौरान आरजेडी के विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

हालही में बिहार में सांप्रदायिक तनाव के चलते राबड़ी देवी के निशाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार रहे। राबड़ी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने गिरिराज को दंगा फैलाने की छूट दे रखी है। हालही में भागलपुर में दो पक्षों के बीच सांप्रदायिक तनाव हो गया था जिसके बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा था कि बीजेपी उपचुनाव में मिली हार का बदला ले रही है। इसके अलग एक दिन पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में दोषी माना है। हालांकि उनकी सजा का एलान नहीं हो पाया है। ये कुछ चौथा मामला था जिसमें लालू को दोषी पाया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement