Friday, March 29, 2024
Advertisement

Pulwama Attack: आतंकियों ने हमले से पहले की थी रिहर्सल, CRPF के ढाई हजार जवान थे निशाने पर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने इस हमले से पहले रिहर्सल की थी और उनके निशाने पर सीआरपीएफ के ढाई हजार जवान थे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 14, 2019 20:45 IST
Jammu Kashmir Pulwama Terror Attack- India TV Hindi
Image Source : PTI Jammu Kashmir Pulwama Terror Attack

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद होनेवाले जवानों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने इस हमले से पहले रिहर्सल की थी और उनके निशाने पर सीआरपीएफ के ढाई हजार जवान थे। सूत्रों के मुताबिक 10 से 15 दिन पहले इस हमले का पूरा खाका तैयार कर इसकी रिहर्सल की गई थी।

सीआरपीएफ के जवानों का यह काफिला आज सुबह जम्मू जा रहा था और शाम तक उसे श्रीनगर पहुंचना था। लेकिन अवंतिपुरा पहुंचने से ठीक पहले 3 बजकर 15 मिनट पर यह काफिला आत्मघाती हमले का शिकार बन गया। विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर आत्मघाती हमलावर सीआरपीएफ के काफिले में घुस गया और सीआरपीएफ बस में टक्कर मार दी। बस से कार के टकराते ही जोरदार विस्फोट हुआ और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले की हमले की जद में आई बसों में सवार जवान कुछ समझ पाते आतंकवादियों की तरफ से जोरदार फायरिंग होने लगी। 

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए हैं। जवानों का काफिले में 78 गाड़ियां थी और इसमें करीब 2500 हजार से ज्यादा जवान थे। ताजा जानकारी के मुताबिक एनआईए के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर जाएंगे।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement