Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

राम मंदिर के लिए तोगड़िया ने शुरू किया अनिश्चितकालीन उपवास, कहा- हिंदुओं का कोपभाजन सहन करना पड़ेगा

राम मंदिर बनाना मेरी मांग नहीं है। यह मांग आरएसएस, जनसंघ, भाजपा और विहिप की कई वर्षों से रही है। भाजपा जब सत्ता में नहीं थी तो इन सभी संगठनों ने हिंदुओं से वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही राम मंदिर का निर्माण होगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 17, 2018 23:06 IST
विहिप के पूर्व नेता- India TV Hindi
विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया।

अहमदाबाद: विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदुओं की मांगें नहीं मानी गईं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘हिंदुओं का कोपभाजन’’ बनना पड़ेगा। तोगड़िया (62) ने आरोप लगाए कि भाजपा और मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करके सौ करोड़ हिंदुओं का ‘‘विश्वास तोड़ा है।’’तोगड़ियो ने कहा, ‘‘राम मंदिर बनाना मेरी मांग नहीं है। यह मांग आरएसएस, जनसंघ, भाजपा और विहिप की कई वर्षों से रही है। भाजपा जब सत्ता में नहीं थी तो इन सभी संगठनों ने हिंदुओं से वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही राम मंदिर का निर्माण होगा।’’ 

उच्चतम न्यायालय में अयोध्या विवाद के लंबित रहने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उस समय आपने (मोदी) कभी नहीं कहा कि आप उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे।’’ हिंदूवादी नेता ने पालदी इलाके में प्रदेश विहिप मुख्यालय के बाहर दोपहर 12 बजे के बाद कुछ हिंदू संतों और समर्थकों के साथ उपवास शुरू किया। उन्होंने संगठन के अहम चुनाव में अपने प्रत्याशी राघव रेड्डी के हार जाने के बाद पिछले सप्ताह विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। तोगड़िया ने पहले कहा था कि उनकी भूख हड़ताल का मकसद हिंदुओं का कल्याण करना और उनकी मांगों की तरफ ध्यान आकर्षित करना होगा। इन मांगों में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, गो वध पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध, समान नागरिक संहित लागू करना और विस्थापित कश्मीरी पंडितों का पुन: स्थापन शामिल हैं। सर्जन से तेजतर्रार नेता बने तोगड़िया ने विहिप छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला था। इससे पहले तोगड़िया को जीएमडीसी मैदान पर उपवास पर बैठना था लेकिन पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसके बाद विहिप मुख्यालय के बाहर उपवास शुरू किया गया। 

विहिप के पूर्व नगर अध्यक्ष राजू पटेल ने कहा, ‘‘पुलिस ने हमें जीएमडीसी मैदान पर बैठने की अनुमति देने से इनकार कर दिया इसलिए हमें आयोजन स्थल बदलना पड़ा।’’हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वी एस कोकजे पिछले शनिवार को तोगड़िया के प्रत्याशी रेड्डी को हराकर विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे जिसके बाद तोगड़िया ने दक्षिणपंथी संगठन से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात से ताल्लुक रखने वाले और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के तौर पर शुरुआत करने वाले मोदी और तोगड़िया के बीच पिछले दशक में खाई गहरी हुई है। कुछ समय पहले तोगड़िया ने एक सनसनीखेज दावा किया था कि राजस्थान पुलिस की टीम यहां उन्हें ‘‘अगवा’’ करने आयी थी और उन्हें डर है कि उन्हें ‘‘फर्जी मुठभेड़’’ में मारा जा सकता है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले उनके और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के बीच प्रदेश भाजपा के भीतर लंबे समय तक चले टकराव के दौरान ऐसा माना जाता है कि तोगड़िया ने पटेल का समर्थन किया था। पूर्व विहिप नेता पटेल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। तोगड़िया ने हाल ही में पाटीदार कोटा आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से मुलाकात की थी जिन्होंने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ प्रचार किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement