Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

राजा भैया के पिता अपने ही किले में नजरबंद, मुहर्रम पर हनुमान मंदिर में कराना था भंडारा

राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह ने इसी गांव के हनुमान मंदिर में मुहर्रम के दिन ही भंडारा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: September 21, 2018 15:48 IST
मुहर्रम पर भंडारे के...- India TV Hindi
मुहर्रम पर भंडारे के आयोजन पर रोक: राजा भैया के पिता नजरबंद

प्रतापगढ़ (उ.प्र.): बाहुबली निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह को आज मुहर्रम के मौके पर भंडारे के आयोजन पर रोक लगाकर उनके किले में नजरबंद कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शिवजी शुक्ल ने बताया कि कुण्डा क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव से आज मुहर्रम का जुलूस गुजरना है। राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह ने इसी गांव के हनुमान मंदिर में मुहर्रम के दिन ही भंडारा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी।

उन्होंने बताया कि ऐन मुहर्रम के दिन इस नई परम्परा के तहत भंडारा किए जाने से माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक लगाते हुए सिंह को उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी।

शुक्ल ने बताया कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement