Thursday, March 28, 2024
Advertisement

श्री श्री रविशंकर, अनुपम खेर समेत 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कार

प्रणब मुखर्जी आज राष्ट्रपति भवन में पद्म सम्मान प्रदान किया। दिवंगत धीरूभाई अंबानी, श्री श्री रवि शंकर, अनुपम खेर, अजय देवगन और सायना नेहवाल उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें इस अलंकरण से सम्मानित किया गया।

Bhasha Bhasha
Updated on: March 28, 2016 20:17 IST
anupam kher- India TV Hindi
anupam kher

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के संस्थापक दिवंगत धीरूभाई अंबानी, पूर्व राज्यपाल जगमोहन, अभिनेता अनुपम खेर एवं अजय देवगन और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियों को आज पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, जानीमानी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, कृषि संत सुभाष पालेकर और जानेमाने शेफ मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी सहित 56 शख्सियतों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया ।

धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत दिया गया पद्म विभूषण सम्मान उनकी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी ने प्राप्त किया। इस मौके पर उनके बेटे आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी और रिलायंस एडीए अध्यक्ष अनिल अंबानी सहित परिवार के कई अन्य सदस्य मौजूद थे। अंबानी के अलावा अमेरिका में बसे अर्थशास्त्री अविनाश कमलाकर दीक्षित, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

जानेमाने वास्तुविद हफीज सोराब कॉन्ट्रैक्टर, अजित समाचार-पत्र समूह के प्रमुख संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, निर्माण क्षेत्र के दिग्गज और शपूरजी पलोनजी समूह के शपूरजी मिस्त्री, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय, मशहूर वैज्ञानिक अल्ला वेंकट रामा राव और हैदराबाद स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएन्टोरोलॉजी के अध्यक्ष दुव्वूर नागेश्वर रेड्डी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 43 पद्म श्री पुरस्कार दिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement