Thursday, March 28, 2024
Advertisement

VIDEO: हनीप्रीत का बड़ा सुराग मिला, नेपाल बॉर्डर पर मिली BMW कार

पुलिस को नेपाल-बिहार बॉर्डर पर काले रंग की BMW कार मिली है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हनीप्रीत इसी कार से बॉर्डर तक पहुंची थी। विराटनगर-जगबनी बार्डर पर पुलिस को काले रंग की कार मिली जिसपर हरियाणा का नंबर है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 20, 2017 17:36 IST
Honeypreet- India TV Hindi
Image Source : PTI Honeypreet

नई दिल्ली: पुलिस को नेपाल-बिहार बॉर्डर पर काले रंग की BMW कार मिली है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हनीप्रीत इसी कार से बॉर्डर तक पहुंची थी। विराटनगर-जगबनी बार्डर पर पुलिस को काले रंग की कार मिली जिसपर हरियाणा का नंबर लिखा है। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत इसी कार से भारत से नेपाल में दाखिल हुई और वहां से वह कनाडा भागने में सफल रही। ये भी पढ़ें:-राम-रहीम के डेरे में 600 से ज्यादा कंकाल, डेरा चेयरपर्सन ने खोले कई राज़

सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें ज्यादा है कि हनीप्रीत नेपाल से कनाडा भाग गई है। कनाडा में राम-रहीम के हजारों समर्थक हैं जहां हनीप्रीत छिपकर रह रही है। बताया जाता है कि राम-रहीम को भी यह आशंका थी कि उसे रेप के केस में सजा हो सकती है इसलिए वह भी कनाडा भागने का प्लान बना चुका था। लेकिन सुरक्षाबलों और पुलिस की मुस्तैदी के चलते राम-रहीम का प्लान फेल हो गया और उसे जेल जाना पड़ा। वहीं हनीप्रीत पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रही है।

वीडियो में देखें- हनीप्रीत की वो काली कार!

बताया जाता है कि हनीप्रीत लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए सड़क के रास्ते नेपाल में दाखिल हुई। नेपाल में राम-रहीम के समर्थकों से उसे मिला और वह वहां से कनाडा निकल भाग सकती है। कनाडा में राम-रहीम ने बड़े पैमाने पर संपत्ति खरीदी है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement