Friday, March 29, 2024
Advertisement

विदेश दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दिवंगत अरुण जेटली के परिजनों से मुलाकात

24 तारीख को लंबी बीमारी के बाद जब अरुण जेटली का निधन हुआ तब पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे तब उन्होंने बहरीन की राजधानी मनामा से अरुण जेटली को याद करते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया था।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 27, 2019 13:32 IST
अपने मित्र दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे नरेंद्र मोदी, परिजनों से कर रहे हैं मुलाकात- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अपने मित्र दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे नरेंद्र मोदी, परिजनों से कर रहे हैं मुलाकात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पूर्व वित्त मंत्री और अपने मित्र दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे उनके परिजनों के साथ मुलाकात की। जिस समय अरुण जेटली का निधन हुआ था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की यात्रा पर थे और अरुण जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि वे यात्रा बीच में छोड़कर न आएं।मंगलवार को प्रधानमंत्री तीन देशों की विदेश यात्रा से स्वदेश लौटे और लौटते ही उन्होंने अपने मित्र दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचकर परिजनों के साथ मुलाकात की।

Related Stories

गृह मंत्री अमित शाह पहले ही जेटली के आवास पर पहुंच गए थे और पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुत्र रोहन जेटली के साथ उन्होंने वहां प्रधानमंत्री की अगवानी की। मोदी ने जेटली की पत्नी और बच्चों से बात की। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री जेटली के आवास पर करीब 20 से 25 मिनट तक रूके। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली का जब निधन हुआ तब मोदी तीन देशों के विदेश दौर पर थे। हालांकि उन्होंने जेटली की पत्नी और बेटे रोहन से शनिवार को फोन पर बात की थी। मोदी ने बहरीन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं, जबकि मेरे प्रिय मित्र अरुण जेटली इस दुनिया में नहीं रहे। कुछ दिन पहले हमने हमारी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को खो दिया। आज मेरे प्रिय दोस्त अरुण हमें छोड़कर चले गए।’’ 

मोदी मंगलवार को सुबह ही भारत लौटे हैं। अरुण जेटली के पुत्र रोहन ने सोमवार को हरिद्वार जा कर गंगा नदी में पिता की अस्थियों का विसर्जन किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement