Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जितने में हॉलीवुड फिल्म बनती है, उससे कम खर्च में हम मंगल पर पहुंच गए: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की युवाशक्ति और वैज्ञानिकों का जिक्र करते हुए कहा कि ये उनका कमाल है कि हमें पहले प्रयास में मंगल पर जाने में सफलता

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 02, 2017 18:26 IST
PM Modi russia speech- India TV Hindi
Image Source : ANI PM Modi russia speech

सेंट पीटर्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में  इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की युवाशक्ति और वैज्ञानिकों का जिक्र करते हुए कहा कि ये उनका कमाल है कि हमें पहले प्रयास में मंगल पर जाने में सफलता मिली। पीएम ने कहा कि जितने खर्च में हॉलीवुड की एक फिल्म बनती है उससे कम खर्च में हमने मंगल पर पहुंचने में सफलता पाई है। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान रूप से व्यापारी, उद्योगपति के साथ रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतीन भी मौजूद थे।

इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की जीडीपी वार्षिक दृष्टि से 7 फीसदी है और दुनिया की तेज गति से बढ़नेवाली इकोनामी है। हमने कम समय में अनेक सुधार किए। मिनिमम गवर्नेंट मैक्सिम गवर्नेंस के फॉर्मूले को अपनाया और मकसद को पार करने की दिशा में हमने कई रिफॉर्म किए। पीएम ने कहा कि राजनैतिक स्थिरता में ही रिफॉर्म की गुंजाइश रहती है। ब्यूरोक्रेसी इसी माहौल में परफॉर्म करती है। भारत ट्रांसफॉर्मेंशन की दिशा में बढ़ रहा है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विविधता हमारी विशेषता है। इसी विविधता के चलते हमारे यहां टैक्स भी अलग-अलग थे लेकिन जीएसटी लाकर हमने टैक्स की व्यवस्था एक कर दी है जो कि विदेश के निवेशकों के लिए लाभदायक है।

पीएम ने कहा कि आनेवाला वक्त टेक्नोलॉजी का है और हम डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं। हिंदुस्तान का गरीब से गरीब व्यवस्था की मूलधारा में जुड़े इसके लिए UID, हर व्यक्ति का बैंक खाता जैसी व्यवस्था लागू किया। JAM-जनधन, आधार, मोबाइल गवर्नेंस, जैम योजना के तहत गरीब-गरीब व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। हमने 1200 से भी ज्यादा कानून खत्म किया। 7 हजार से ज्यादा रिफॉर्म किए। भारत दुनिया के तीन सबसे बड़े निवेश के उपयुक्त स्थानों में एक है। निवेश के लिए सुरक्षा जरूरी है। भारत की न्यायव्यवस्था एक मजबूत स्तंभ है। विदेशी निवेशकों के लिए सुरक्षा की गारंटी अंतर्निहित होती है। 

हम न्यू इंडिया का सपना लेकर चल रहे है। हम अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधार रहे हैं। भारत युवाओं का देश है। हिंदुस्तान अपने पहले ही ट्रायल में मार्स पर पहुंचने में सफल रहा। हॉलीवुड की फिल्म बनाने का जो खर्चा होता है उससे कम खर्च में हम मार्स पर पहुंच गए। ये हमारे देश के युवाओं का टैलेंट है। भारत अपने-आप में बहुत बड़ा मार्केट है। प्रधानमंत्री ने लोगों से भारत में निवेश करने की अपील की। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement