Friday, April 19, 2024
Advertisement

एक्शन में पीएम मोदी, मंत्रियों को दिया निर्देश, कहा- स्वागत कार्यक्रम से ज्यादा मंत्रालय के कामों पर फोकस करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा मंत्रालय के कार्यों को समय दें और क्षेत्र में अपने स्वागत कार्यक्रम आदि में ज्यादा वक्त ना जाया करें। मंत्रालय के कामों पर फोकस करें और कार्यक्षमता बढ़ाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 01, 2019 19:31 IST
PM Modi- India TV Hindi
PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा मंत्रालय के कार्यों को समय दें और क्षेत्र में अपने स्वागत कार्यक्रम आदि में ज्यादा वक्त ना जाया करें।  सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को मंत्रालय के कामों पर फोकस करने और कार्यक्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंत्रिमंडल की बैठकों समेत उनकी सभी आधिकारिक बैठकों में मोबाइल फोन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है। मुख्यमंत्री सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सभी मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करें। उन्हें मोबाइल फोन के कारण अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहिए। कई मंत्री बैठकों के दौरान वाट्सअप पर आए संदेशों को पढ़ने में व्यस्त रहते हैं।"

Related Stories

यह निर्णय हैकिंग और इलेक्ट्रॉनिक जासूसी खतरों को भी ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पहले मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने की इजाजत थी, लेकिन उन्हें फोन को साइलेंट मोड पर रखना होता था। अब उन्हें अधिकृत काउंटर पर अपना मोबाइल फोन जमा कराना होगा और इसके बदले उन्हें टोकन दिया जाएगा, जिसे दिखाकर वे बैठक समाप्त होने के बाद मोबाइल फोन वापस ले सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement