Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

7 करोड़ फर्जी लोगों को हटाकर 85 प्रतिशत सरकारी पैसे की लूट को किया खत्म: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने एक आंकड़ा दिया जिसमें कहा गया कि पिछले साढ़े चार साल में सरकार ने करीब-करीब 7 करोड़ फर्जी लोगों को पहचानकर, उन्हें व्यवस्था से हटाया है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 22, 2019 13:17 IST
PM Modi in Pravasi Bharatiya Sammelan- India TV Hindi
PM Modi in Pravasi Bharatiya Sammelan

नई दिल्ली। वाराणसी में मंगलवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार खत्म करने को अपनी उपलब्धि बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीबों के दी जाने वाली आर्थिक मदद में जिस 85 प्रतिशत लूट का जिक्र किया जाता था उस लूट को उनकी सरकार ने 100 प्रतिशत खत्म कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने एक आंकड़ा दिया जिसमें कहा गया कि पिछले साढ़े चार साल में सरकार ने करीब-करीब 7 करोड़ फर्जी लोगों को पहचानकर, उन्हें व्यवस्था से हटाया है। ये 7 करोड़ लोग वो थे, जो कभी जन्मे ही नहीं थे, जो वास्तव में थे ही नहीं। लेकिन ये 7 करोड़ लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे थे। आप सोचिए, पूरे ब्रिटेन में, फ्रांस में, पूरे इटली में जितने लोग हैं, ऐसे अनेक देशों की जनसंख्या से ज्यादा तो हमारे यहां वो लोग थे, जो सिर्फ कागजों में जी रहे थे और कागजों में ही सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे थे

प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते साढ़े चार वर्षों में 5 लाख 78 हजार करोड़ रुपए यानि करीब-करीब 80 बिलियन डॉलर हमारी सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के तहत सीधे लोगों को दिए हैं, उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं। किसी को घर के लिए, किसी को पढ़ाई के लिए, किसी को स्कॉलरशिप के लिए, किसी को गैस सिलेंडर के लिए, किसी को अनाज के लिए, ये राशि दी गई है

पीएम मोदी ने कहा कि अंदाजा लगाइए, अगर देश पुराने तौर तरीकों से ही चल रहा होता, तो आज भी इस 5 लाख 78 हजार करोड़ रुपए में से 4 लाख 91 हजार करोड़ रुपए लीक हो रहा होते। अगर हम व्यवस्था में बदलाव नहीं लाए होते ये राशि उसी तरह लूट ली जाती, जैसे पहले लूटी जाती थी। ये कार्य पहले भी हो सकता था, लेकिन नीयत नहीं थी, इच्छाशक्ति नहीं थी। हमारी सरकार अब उस रास्ते पर चल रही है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली हर मदद डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाए

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10-15 साल के शासन में भी इस लूट को, इस लीकेज को बंद करने का प्रयास नहीं किया गया। देश का मध्यम वर्ग ईमानदारी से टैक्स देता रहा, और जो पार्टी इतने सालों तक सत्ता में रही, वो इस 85 प्रतिशत की लूट को देखकर भी अनदेखा करती रही। हमने टेक्नोल़ॉजी का इस्तेमाल करके इस 85 प्रतिशत की लूट को 100 प्रतिशत खत्म कर दिया है

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अनेक लोगों ने हमारे देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री की भ्रष्टाचार को लेकर कही एक बात जरूर सुनी होगी। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार दिल्ली से जो पैसा भेजती है, उसका सिर्फ 15 प्रतिशत ही लोगों तक पहुंच पाता है। इतने वर्ष तक देश पर जिस पार्टी ने शासन किया, उसने देश को जो व्यवस्था दी थी, उस सच्चाई को उन्होंने स्वीकारा था

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement