Friday, April 26, 2024
Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान को आजादी के 100 साल पूरे होने पर बधाई दी

अफगानिस्तान 19 अगस्त, 1919 को आजाद हुआ था। अगले सप्ताह से काबुल में आजादी का जश्न मनाया जाएगा। अफगानिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्ते साझा करने वाले भारत ने युद्ध प्रभावित देश के पुनर्निर्माण में कई तरीकों से सहयोग किया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 15, 2019 15:53 IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान को आजादी के 100 साल पूरे होने पर बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान की आजादी के 100 साल पूरे होने के मौके पर बृहस्पतिवार को उसे बधाई दी। मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा, ‘‘हमारा पड़ोसी, हमारा एक अच्‍छा मित्र अफगानिस्‍तान चार दिन के बाद अपनी आजादी का जश्‍न मनाएगा और यह उनकी आजादी का 100वां साल है। मैं आज लाल किले से अफगानिस्‍तान के मेरे मित्रों को, जो चार दिन के बाद आजादी के 100 साल पूरे होने का उत्‍सव मनाने जा रहे हैं, अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।’’

गौरतलब है कि अफगानिस्तान 19 अगस्त, 1919 को आजाद हुआ था। अगले सप्ताह से काबुल में आजादी का जश्न मनाया जाएगा। अफगानिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्ते साझा करने वाले भारत ने युद्ध प्रभावित देश के पुनर्निर्माण में कई तरीकों से सहयोग किया है। भारत में अफगानिस्तान के राजनयिक ताहिर कादरी ने गत पांच अगस्त को ‘फॉरेन करेस्पांडेट क्लब ऑफ साउथ एशिया’ के साथ बातचीत में कहा था कि आजादी के 100 साल पूरा होने के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement