Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

दिल्ली के टॉप 10 अपराधियों में से एक पुलिस के हत्थे चड़ा, 1 लाख रुपए था ईनाम

पुलिस और परमजीत के बीच यह एनकाउंटर दिल्ली स्थित रोहिणी के सेक्टर 37 के दूसरी तरफ हेलीपोर्ट रोड पर मंगलवार सुबह 5.15 बजे हुआ जिसमें उपराधी परमजीत को गोली लग गई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 07, 2019 11:15 IST
Paramjeet Dalal one of top 10 criminal of Delhi arrested after encounter with police- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Paramjeet Dalal one of top 10 criminal of Delhi arrested after encounter with police

नई दिल्ली। दिल्ली के 10 सबसे बड़े अपराधियों में से एक 1 लाख रुपए का ईनामी बदमाश परमजीत दलाल उर्भ मोनू पुलिस के हत्थे चड़ गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में परमजीत दलाल की टांग में गोली लग गई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

पुलिस और परमजीत के बीच यह एनकाउंटर दिल्ली स्थित रोहिणी के सेक्टर 37 के दूसरी तरफ हेलीपोर्ट रोड पर मंगलवार सुबह 5.15 बजे हुआ जिसमें उपराधी परमजीत को गोली लग गई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए नजदीकी अंबेडकर अस्पताल में ले गई।

परमजीत दलाल उर्भ मोनू के ऊपर कई गुनाहों में शामिल होने का आरोप है और वह कई वारदातों को लेकर वांटेड भी है, मोनू मूल रूप से दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है और दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर 1 लाख रुपए का ईनाम रखा हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement