Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

370 हटने से पहले सेना ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ की थी नाकाम, देखिए वीडियो

आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे और उनकी योजना भारतीय पोस्ट पर हमला करने की थी। लेकिन समय रहते भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई की और घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों को भागने पर मजबूर कर दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 27, 2019 13:50 IST
Pakistani terrorists infiltration attempt failed by Indian Army- India TV Hindi
Image Source : ANI Pakistani terrorists infiltration attempt failed by Indian Army

जम्मू। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के ठीक पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया था। 30 जुलाई को कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर से सटी नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय सेना ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के बड़े दल को देखा और उनपर फायरिंग की। भारतीय सेना की फायरिंग को देखते हुए आतंकवादी वहां से भाग खड़े हुए और अपने क्षेत्र में चले गए।

आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे और उनकी योजना भारतीय पोस्ट पर हमला करने की थी। लेकिन समय रहते भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई की और घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों को भागने पर मजबूर कर दिया। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से संविधान की धारा 370 हटाने का फैसला किया और साथ में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का भी निर्यण हुआ था।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement