Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने मसूद अजहर और हाफिज सईद को अंडरग्राउंड रहने के लिए कहा: सूत्र

पुलवामा हमले के बाद अब भारत ने इन दोनो आतंकियों के खिलाफ और सख्त रवैया अपनाया है तो ऐसे में पाकिस्तान की सेना ने दोनो आतंकियों को अंडरग्राउंड रहने की हिदायत दी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 20, 2019 12:35 IST
Pakistan Army has asked to Masood Azhar and Hafiz saeed to be low profile and less public appearance- India TV Hindi
Pakistan Army has asked to Masood Azhar and Hafiz saeed to be low profile and less public appearances

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान पर लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद को अंडरग्राउंड रहने के लिए कहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो आतंकियों को सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने के लिए भी कहा गया है।

गौरतलब है कि मसूद अजहर पुलवामा में हुए आतंकी हमले का गुनहगार है जबकि हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों का गुनहगार है। भारत इन दोनो आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान से सख्त कदम उठाने की मांग करता रहा है लेकिन पाकिस्तान में दोनो आतंकी वहां की सेना के संरक्षण में फल फूल रहे हैं।

पुलवामा हमले के बाद अब भारत ने इन दोनो आतंकियों के खिलाफ और सख्त रवैया अपनाया है तो ऐसे में पाकिस्तान की सेना ने दोनो आतंकियों को अंडरग्राउंड रहने की हिदायत दी है। खूफिया सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि पुलवामा हमले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की गाड़ियों को उड़ाने के लिए जिस आरडीएक्स का इस्तेमाल किया ता उसे पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों को उपलब्ध कराया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement