Thursday, April 25, 2024
Advertisement

रैगिंग का हैरान कर देने वाला मामला, नर्सिंग की छात्रा अस्पताल में भर्ती

बेंगलूरू के निकट एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय एक दलित छात्रा को सीनियर छात्राओं द्वारा कथित रैंगिग का शिकार बनाए जाने के कारण पेट में गंभीर दिक्कतों के बाद कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 21, 2016 23:45 IST
ragging- India TV Hindi
ragging

कोझिकोड: बेंगलूरू के निकट एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय एक दलित छात्रा को सीनियर छात्राओं द्वारा कथित रैंगिग का शिकार बनाए जाने के कारण पेट में गंभीर दिक्कतों के बाद कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल थाना प्रभारी हबीब ने बताया कि मलप्पुरम जिले में एडप्पल की रहने वाली और गुलबर्ग के अल कमर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रथम सेमेस्टर की नर्सिंग छात्रा ने पांच महीने पहले कॉलेज में दाखिला लिया था।

महिला छात्रावास में जाने के बाद से उसके कुछ सीनियर्स कथित तौर पर उसकी रैगिंग कर रहे थे।

हबीब ने बताया कि नौ मई को आठ सीनियर्स ने उक्त नर्सिंग छात्रा को शौचालय की सफाई में इस्तेमाल होने वाला लोशन कथित तौर पर पीने के लिए मजबूर किया।

इसके बाद पेट में गंभीर दिक्कतों के बाद छात्रा को गुलबर्ग में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच दिन तक उपचार के बाद स्थिति खराब होने पर केरल की दूसरी छात्रा के साथ उसे उसके घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि लड़की को बाद में त्रिसूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें दो जून को KMCH भेज दिया गया।

उन्होंने जानकारी दी कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 36 (कई लोगों द्वारा समान इरादे से की गई हरकत) और 346 (गलत तरीके से रोककर रखना) सहित संबंधित धाराओं और एससी, एसटी अत्याचार (रोकथाम) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत सीनियर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement