Friday, April 19, 2024
Advertisement

अजित डोभाल ने अयोध्या पर फैसले के बाद धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, सभी ने सरकार को निरंतर समर्थन देने का संकल्प जताया

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद धार्मिक नेताओं द्वारा संयुक्त बयान में कहा कि इस बातचीत ने सभी समुदायों के बीच भाईचारे की भावना को बनाए रखने के लिए शीर्ष धार्मिक नेताओं के बीच संचार को मजबूत करने में मदद की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 10, 2019 18:06 IST
NSA Ajit Doval meets with religious leaders- India TV Hindi
Image Source : PTI NSA Ajit Doval meets with religious leaders

नई दिल्ली: अजित डोभाल ने अयोध्या मामले पर फैसले के बाद प्रमुख हिंदू, मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की। धार्मिक नेताओं ने शांति और सद्भाव बनाए रखने के सभी उपायों में सरकार को निरंतर समर्थन देने का संकल्प जताया। 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद धार्मिक नेताओं द्वारा संयुक्त बयान में कहा कि इस बातचीत ने सभी समुदायों के बीच भाईचारे की भावना को बनाए रखने के लिए शीर्ष धार्मिक नेताओं के बीच संचार को मजबूत करने में मदद की है।

बैठक में भाग लेने वाले लोगों इस तथ्य को माना कि देश के भीतर और बाहर कुछ विरोधी तत्व हमारे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement