Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कश्मीर में कुछ नहीं होने जा रहा है, राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़े पैमाने पर तैनाती और कश्मीर में कुछ बड़ा होने की अफवाहों के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में कुछ नहीं होने जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 03, 2019 18:13 IST
Satypal Malik- India TV Hindi
Satypal Malik

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़े पैमाने पर तैनाती और कश्मीर में कुछ बड़ा होने की अफवाहों के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में कुछ नहीं होने जा रहा है। सत्यपाल मलिक ने राज्य की जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है कश्मीर में ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। 

इससे पहले आज राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सुरक्षा स्थिति इस तरह से पैदा हुई है जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को बताया, ‘‘अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमलों के संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को विश्वसनीय जानकारी मिली थी। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी बढ़ा दी गई जिसका सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि सेना के कोर कमांडर और राज्य पुलिस द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन की गई थी जिसमें उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबे को कैसे नाकाम किया गया और साथ ही उन्होंने बरामद किए गए हथियार एवं गोला-बारूद भी दिखाए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement