Friday, April 26, 2024
Advertisement

कश्मीर में अनिश्चित हालात के मद्देनजर NIT श्रीनगर में कक्षा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)श्रीनगर ने कश्मीर में अनिश्चित हालात के मद्देनजर अगले आदेश तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी है। एनआईटी के रजिस्ट्रार द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया, ‘‘यह सूचना संस्थान के सभी छात्रों के लिए है कि सभी विषयों की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए रद्द की जाती है।’’

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 03, 2019 17:00 IST
NIT Srinagar suspends classes indefinitely- India TV Hindi
NIT Srinagar suspends classes indefinitely

श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)श्रीनगर ने कश्मीर में अनिश्चित हालात के मद्देनजर अगले आदेश तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी है। एनआईटी के रजिस्ट्रार द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया, ‘‘यह सूचना संस्थान के सभी छात्रों के लिए है कि सभी विषयों की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए रद्द की जाती है।’’ आदेश में कहा गया, ‘‘जिला प्रशासन श्रीनगर से मिले निर्देश के तहत उपरोक्त नोटिस जारी किया गया है।’’ 

Related Stories

हालांकि, श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि संस्थान को बंद करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। चौधरी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अफवाहों को रोकने के लिए सभी संस्थानों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें। किसी भी संस्थान को बंद करने की कोई सलाह या निर्देश नहीं दिया गया है। एनआईटी का यह नोटिस गलत सूचना है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम जब बंद करने का आदेश जारी करेंगे तो इस बारे में अवगत कराएंगे। आज 900 से ज्यादा स्कूल/केवी खुले हैं। संस्थान बंद करने के जिला प्रशासन के निर्देश के एनआईटी के दावे पर आपत्ति है। हम कैंपस में पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement