Friday, April 26, 2024
Advertisement

पुलिस की मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने महिला की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

 महिला की जिस क्रूरता से हत्या की गई है वो यह दिखाता है कि चरमपंथी हाल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में भारी संख्या में अपने कैडर को खोने को लेकर हताश है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 30, 2018 23:01 IST
चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi
Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विद्रोह प्रभावित कोंडागांव जिले के कोहकोडी गांव में नक्सलियों ने एक आंगनवाड़ी महिला की पुलिस के लिए काम करने के शक में लोगों के सामने कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला की हत्या करने के बाद नक्सलवादियों ने उसके शव को पेड़ से लटका दिया और ग्रामीणों को घटना के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की जिस क्रूरता से हत्या की गई है वो यह दिखाता है कि चरमपंथी हाल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में भारी संख्या में अपने कैडर को खोने को लेकर हताश है। 

कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पीटीआई भाषा से कहा , ‘‘घटना मर्दापाल थाना क्षेत्र के कोहकोडी गांव में 23 अप्रैल को घटित हुई , लेकिन यह घटना कल तब सामने आई जब पुलिस टीम इलाके में खोज अभियान चला रही थी। ’’ उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान पार्वती कोर्रम उर्फ सरिता (20) के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरूआती जानकारी के मुताबिक , पिछले सोमवार को नक्सलियों का एक समूह कोहकोडी गांव पहुंचा तो उन्हें पार्वती के मोबाइल में छत्तीसगढ़ पुलिस की रिंगटोन मिली। 

पल्लव ने बताया कि उन्हें पार्वती के फोन में दर्ज एक महिला ‘ गोपनीय सैनिक ’ का नम्बर भी मिला जिसके बाद वह उसे घर से घसीट कर बाहर लाए। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने महिला को पीटा और उसपर पुलिस के लिए काम करने तथा आंगनवाड़ी बच्चों को पुलिस का संदेश देने का आरोप लगाया। अधिकारी ने बताया कि मौके इकट्ठा हुए लोगों के सामने ही माओवादियों ने पार्वती की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव पेड़ से लटका दिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement