Friday, April 19, 2024
Advertisement

PM मोदी ने की इस्तांबुल एयरपोर्ट अटैक की निंदा, बताया अमानवीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले की आज निन्दा की और इसे अमानवीय तथा भयावह करार दिया।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 29, 2016 10:08 IST
narendra modi
- India TV Hindi
narendra modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले की आज निन्दा की और इसे अमानवीय तथा भयावह करार दिया। PM मोदी ने एक ट्वीट में कहा, इस्तांबुल में हुआ हमला अमानवीय और भयावह है। मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकवादियों ने इस्तांबुल के अतातुर्क अयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं।

आतंकी हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं

अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हुए आतंकी हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास इस्तांबुल गवर्नरेट के संपर्क में है और मदद चाहने वाले भारतीयों के लिए आपातकालीन नंबर दिए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि किसी भारतीय के हताहत होने के बारे में अब तक कोई खबर नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement