Thursday, April 25, 2024
Advertisement

11 दिन के बच्चे को फोटो थेरेपी मशीन में रख सोती रही नर्स, ओवर हीटिंग से मौत

नागपुर के निजी अस्पताल में रोंगटे खडे कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां नवजात को फोटो थेरेपी मशीन में रख नर्स सो गई जिससे तड़प-तड़प कर बच्चे ने दम तोड़ दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 11, 2019 16:12 IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

नागपुर: नागपुर के निजी अस्पताल में रोंगटे खडे कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां नवजात को फोटो थेरेपी मशीन में रख नर्स सो गई जिससे तड़प-तड़प कर बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे के मौत की दर्दनाक घटना गांधीबाग के झुनझुनवाला अस्पताल में घटी।

बच्चे का जन्म 27 जून को क्वेटा कॉलोनी मे हुआ था। बच्चे के जन्म के 4 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जन्म के 10 दिन बाद नियमित जांच के लिए बच्चे को पुनः झुनझुन वाले अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जांच करने पर पीलिया के लक्षण दिखाई देने की बात बच्चे के माता-पिता को बताई और उसे भर्ती करने की सलाह दी। डॉक्टर के कहने पर झुनझुनवाला अस्पताल में उसे भर्ती करा लिया गया, उसे फोटो थेरेपी मशीन में रखा गया और उसी मशीन में रविवार को वह बच्चा मृत पाया गया।

बच्चे को एनएसयू वार्ड में रखा गया था। वहां 24 घंटे डॉक्टर रहना अपेक्षित है। हैरत की बात है कि वार्ड में कोई भी डॉक्टर नहीं था और ड्यूटी पर मौजूद नर्स सोई हुई थी। बच्चे की माता ने उसे जगाया। उसके मशीन में देखने तक काफी देर हो चुकी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement