Saturday, April 20, 2024
Advertisement

शीना मर्डर केस: HC ने पीटर की जमानत याचिका पर CBI का जवाब मांगा

मुंबई हाई कोर्ट ने आज पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का जवाब मांगा।

Bhasha Bhasha
Published on: June 27, 2016 18:51 IST
Peter Mukherjea- India TV Hindi
Peter Mukherjea

मुंबई: मुंबई हाई कोर्ट ने आज पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का जवाब मांगा। पीटर को उनकी पत्नी इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की हत्या में कथित रूप से संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए पीटर के आवेदन पर सुनवाई के लिए सात जुलाई की तारीख तय की।

सत्र अदालत द्वारा दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज करने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट से गुहार लगाई थी।

पिछले साल नवंबर में CBI द्वारा गिरफ्तार पीटर ने शनिवार को नई जमानत याचिका दायर करके उनका अनुरोध ठुकराने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी और कहा था कि आरोपपत्र में उन्हें अपराधी बताने वाला कुछ नहीं है।

इस मामले में गिरफ्तार अन्य लोगों में इंद्राणी, पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व चालक श्यामवर राय शामिल हैं। राय को इकबाली गवाह बनाया गया है और क्षमा किया गया है। अपनी याचिका में पीटर ने निचली अदालत द्वारा उनका जमानत का अनुरोध ठुकराने पर सवाल उठाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement