Friday, April 26, 2024
Advertisement

मुंबई की अदालत में डेवि़ड हेडली से पूछताछ मंगलवार से

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी से सरकारी गवाह बने डेविड कोलमैन हेडली से मुंबई की विशेष अदालत में मंगलवार से पूछताछ शुरू होगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

IANS IANS
Published on: March 22, 2016 8:17 IST
david headly- India TV Hindi
david headly

मुंबई: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी से सरकारी गवाह बने डेविड कोलमैन हेडली से मुंबई की विशेष अदालत में मंगलवार से पूछताछ शुरू होगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी अमेरिकी नागरिक हेडली से सईद जबीउद्दीन अंसारी के उर्फ अबू जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान चार दिनों तक जिरह करेंगे। जुंदाल पर 2008 में मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले का मुकदमा चल रहा है।

हेडली से विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम 8 से 13 फरवरी तक पूछताछ कर चुके हैं। भारत से माफी की शर्त पर हेडली ने सरकारी गवाह बनने की बात मान ली थी।

हेडली को अमेरिकी अदालत से 35 साल कैद की सजा हुई है और वह अभी अमेरिकी जेल में है। वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इस जिरह में भाग लेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement