Friday, April 26, 2024
Advertisement

मुखर्जी नगर मारपीट मामले में 10 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण

दिल्ली उच्च न्यायालय को पुलिस ने मंगलवार को अवगत कराया कि पिछले महीने मुखर्जी नगर में एक टैंपो ड्राइवर और उसके नाबालिग बेटे से मारपीट के मामले में संलिप्त उसके 10 कर्मियों का तबादला किया गया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 02, 2019 19:31 IST
delhi police- India TV Hindi
Image Source : TWITTER मुखर्जी नगर मारपीट मामले में 10 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय को पुलिस ने मंगलवार को अवगत कराया कि पिछले महीने मुखर्जी नगर में एक टैंपो ड्राइवर और उसके नाबालिग बेटे से मारपीट के मामले में संलिप्त उसके 10 कर्मियों का तबादला किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने अदालत के सामने सौंपी गयी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा है कि टैंपो ड्राइवर और उसके बेटे ने काफी आक्रामक रवैया अख्तियार कर रखा था लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें घसीट कर ले जाने के गैर पेशेवर रवैये की जगह कर्मियों को धीरज और पेशेवर तरीके से मामले से निपटना चाहिए था। टैंपो ड्राइवर सरबजीत सिंह और पुलिस कर्मियों के बीच लड़ाई के कई वीडियो क्लिप 16 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ को बताया गया कि जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया, वह दिल्ली पुलिस की पहली बटालियन से जुड़े थे और अगले 24 घंटे में नयी तैनाती मिलेगी। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त स्थायी वकील सत्यकाम ने कहा कि आपराधिक मामला अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ संयुक्त विभागीय जांच की जाएगी । अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए दो सितंबर की तारीख निर्धारित की है। अदालत घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement