Friday, April 19, 2024
Advertisement

बिहार में शराबबंदी कानून तोड़ने के मामले में एक लाख से ज्यादा लोग गिरफ्तार

बिहार में एक अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के साथ इसको लेकर बनाए गए कानून को तोड़ने के मामले में एक लाख से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 08, 2018 23:33 IST
Nitish kumar- India TV Hindi
Nitish kumar

पटना: बिहार में एक अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के साथ इसको लेकर बनाए गए कानून को तोड़ने के मामले में एक लाख से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। विधान परिषद में आज भाजपा सदस्य दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा पूछे गए एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी से लेकर गत छह मार्च तक लगभग 6.5 लाख छापेमारी के दौरान दो लाख से अधिक लीटर अवैध शराब जब्त की गई। 

उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून उल्लंघन के मामले में अब तक एक लाख 21 हजार 586 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक लाख 21 हजार 542 व्यक्ति जेल भेजे गये। यादव ने बताया कि इस दौरान 16.4 लाख लीटर अवैध विदेशी शराब 8.23 ​​लाख लीटर देशी शराब जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि इस इस अवधि के दौरान 11939.7 लीटर बीयर, 37911.7 लीटर ताड़ी भी जब्त की गयी। 

यादव ने बताया कि शराबबंदी के तहत की गयी छापेमारी में 2.1 लाख रूपए मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग तथा 4.4 लाख रूपये पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने 44,000 मामले दर्ज किए जबकि पुलिस ने करीब 57,000 मामले दर्ज किए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement