Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कंधार विमान अपहरण से जुड़े आतंकियों से अपने रिश्ते कबूल किए रहमान ने

भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) के गुर्गे मोहम्मद अब्दुर रहमान ने 1999 के कंधार विमान अपहरण और 2002 के कोलकाता के अमेरिकन सेंटर में विस्फोट मामले से जुड़े आतंकवादियों के साथ अपने रिश्ते होने की बात कबूल की है।

Bhasha Bhasha
Updated on: June 23, 2016 15:44 IST
kandahar- India TV Hindi
kandahar

भुवनेश्वर: भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) के गुर्गे मोहम्मद अब्दुर रहमान ने 1999 के कंधार विमान अपहरण और 2002 के कोलकाता के अमेरिकन सेंटर में विस्फोट मामले से जुड़े आतंकवादियों के साथ अपने रिश्ते होने की बात कबूल की है। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्यबल :एसटीएफ: के एक अधिकारी ने आज बताया कि रहमान ने कटक में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को शरण दी थी। यह आतंकवादी पाकिस्तान आधारित हरकत-उल-मुजाहिदीन समूह का था जो काठमांडो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या आईसी-184 का अपहरण कर उसे कंधार ले गया था। अपहर्ताओं ने विमान पर सवार यात्रियों को छोड़ने के लिए जेल में बंद अजहर मसूद की रिहाई की मांग की थी।

एसटीएफ रहमान से पूछताछ कर रहा है। एसटीएफ के अधिकारी ने उसके हवाले से बताया, चूंकि आतंकवादियों में से एक विमान अपहरण में रहमान के नजदीक था, उसे वह कटक लाया और वहां उसे एक खुफिया स्थल पर रखा। ओडिशा पुलिस रहमान को 10 दिन की हिरासत पर लाई है। वह शुरू में आतंकवादी संगठनों के साथ अपने रिश्ते कबूल करने से इनकार करता रहा, लेकिन जैसे ही एनआईए और आईबी की तरफ से इकट्ठा सबूत उसके सामने पेश किए गए, उसने मुंह खोल दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस रहमान के बयान के पीछे की सच्चाई की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, हम उन जगहों की तस्दीक कर रहे हैं जहां रहमान ने वास्तव में पाकिस्तानी आतंकवादी को शरण दी थी।

अधिकारी ने बताया कि रहमान का भाई भी 2002 के अमेरिकन सेंटर विस्फोट के आरोपियों में शामिल था। रहमान का भाई इस मामले से बरी हो गया था। अधिकारी ने बताया, हम किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले दोनों बयानों का सत्यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि एसटीएफ रहमान के ओडिशा रिश्ते की जांच कर रहा है। रहमान कटक के पास टांगी में एक मदरसा चला रहा था। उसे दिल्ली पुलिस और ओडिशा पुलिस के संयुक्त अभियान में 16 दिसंबर 2015 को गिरफ्तार किया गया। उसे रिमांड पर दिल्ली से ओडिशा लाया गया।

धर्मगुरू के रूप में रहमान ओडिशा और झारखंड दोनों राज्यों में अनेक जलसों को संबोधित कर रहा था जहां उसने कथित रूप से भड़काउ भाषण दिए थे। सूत्रों ने बताया कि रहमान से ओडि़शा से उसके रिश्तों के बारे में पूछा जाएगा और सवाल किया जाएगा कि मदरसा चलाने के लिए धन के उसके स्रोत क्या हैं। रहमान के खिलाफ अवैध गतिविधियां :उन्मूलन: अधिनियम लगाया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement