Friday, March 29, 2024
Advertisement

बैंकों से 40 करोड़ की धोखाधड़ी कर भागा विनय मित्‍तल कब्‍जे में, इंडोनेशिया से हुआ प्रत्‍यर्पण

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 17, 2018 11:25 IST
Man who cheated banks of Rs 40 crore extradited from...- India TV Hindi
Man who cheated banks of Rs 40 crore extradited from Indonesia

नई दिल्‍ली। भारत को विजय माल्‍या और नीरव मोदी को भारत लाने में फिलहाल कोई सफलता न मिली हो, लेकिन बैंकों से धोखाधड़ी कर भागे एक और कारोबारी को पकड़ने में जरूर सफलता मिली है। इंडोनेशिया ने पिछले हफ्ते उद्योगपति विनय मित्‍तल को प्रत्‍यर्पण संधि के तहत भारत को सौंपा है। विनय मित्‍त पर भारतीय बैंकों से 40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। मामला खुलने के बाद से ही विनय मित्‍तल इंडोनेशिया में छुपा हुआ था। भारत ने इंडोनेशिया की सरकार से मित्‍तल के प्रत्‍यर्पण की मांग की थी। जिसके बाद इंडोनेशिया उसे भारत को सौंपा।

सूत्रों के मुताबिक कॉरपोरेशन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने मित्‍तल के खिलाफ सीबीआई में मामला 2014 और 2016 में दर्ज किया गया था।  दिल्‍ली और गाजियाबाद की अदालत में मित्‍तल के खिलाफ 7 चार्जशीट भी दाखिल हुई थीं। जिसके बाद से वह फरार था। इसके बाद इंटरपोल ने भी मित्‍तल के खिला    फ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसके बाद लंबी तलाश के बाद एजेंसियों को उसके इंडोनेशिया के बाली में परिवार के साथ रहने की जानकारी मिली।

रेडकॉर्नर नोटिस के चलते इस साल जनवरी में इंडोनेशिया की पुलिस ने मित्‍तल को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से भारतीय एजेंसी उसके प्रत्‍यर्पण की कोशिश कर रही थी। हाल ही में इं‍डोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो ने मित्‍तल के प्रत्‍यर्पण को मंजूरी प्रदान कर दी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement