Friday, April 19, 2024
Advertisement

''अलीबाग से आया है क्या'' मुहावरे के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर

महाराष्ट्र में अलीबाग के एक निवासी ने बंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर अपमानजनक मुहावरे ‘‘अलीबाग से आया है क्या’’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 22, 2019 17:47 IST
Bombay High Court- India TV Hindi
Bombay High Court

मुंबई: महाराष्ट्र में अलीबाग के एक निवासी ने बंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर अपमानजनक मुहावरे ‘‘अलीबाग से आया है क्या’’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

याचिका के अनुसार महाराष्ट्र में किसी को ‘‘मूर्ख’’ या ‘‘भोला-भाला’’ कहने के लिए इस मुहावरे का उपयोग किया जाता है। यह याचिका अलीबाग के सतीरजे गांव के राजेंद्र ठाकुर ने दायर की है। उनके पिता मधुकर ठाकुर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं।

ठाकुर ने अपनी याचिका में कहा कि यह मुहावरा ‘‘अनुचित और अपमानजनक’’ है क्योंकि यह अलीबाग के लोगों को ‘‘निरक्षर’’ के रूप में पेश करता है। इस याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई होने की संभावना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement