Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Video: शेर के बाड़े में घुसा व्यक्ति, दिल्ली के चिड़ियाघर का मामला

दिल्ली के चिड़ियाघर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। एक शख्स शेर के बाड़े में घुस गया और शेर के सामने पहले बैठा और फिर लेट गया।

Abhay Parashar Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: October 17, 2019 14:50 IST
Man enters lion enclosure Delhi zoo- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Man enters lion enclosure

नई दिल्ली। दिल्ली के चिड़ियाघर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। एक शख्स शेर के बाड़े में घुस गया और शेर के सामने पहले बैठा और फिर लेट गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार दिन में लगभग 12.30 बजे की है। समय रहते चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मी बाड़े में पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शेर के सामने बैठे व्यक्ति को बाहर निकाला जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शेर के बाड़े में घुसने के लिए व्यक्ति ने पहले दीवार फांदी और बाड़े में घुस गया और पहले शेर के सामने बैठा और फिर लेट गया। चिड़ियाघर प्रशासन को जब इसकी खबर लगी तो तुरंत मौके पर 10 सुरक्षाकर्मी पहुंचे और उस व्यक्ति को बाड़े से सुरक्षित बाहर निकाला। दिल्ली पुलिस के मुताबिक शेर के बारे में घुसने वाले व्यक्ति का नाम रेहान खान है और वह बिहार का रहने वाला है, पुलिस के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मानसिक रूप से कमजोर है। 

23 सितंबर 2014 को मकसूद नाम का युवक चिड़ियाघर में बाड़े के अंदर गिर गया था, जहां उसे देखकर विजय नाम के टाइगर ने दबोच लिया। आंशका जताई गई कि वह टाइगर को देखने के लिए दीवार पर चढ़ गया, जहां असंतुलित होकर नीचे गिर गया था। लोगों ने बाड़े में इस युवक को देखकर उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। टाइगर युवक की गर्दन पकड़कर अंदर ले गया। इस घटना में टाइगर के हमले की वजह से उसकी मौत हो गई।

इससे पहले इसी चिड़ियाघर में पिछले महीने एक बंगाल टाइगर ने कर्मचारी फतेह सिंह पर हमला कर दिया था। वह उसके पिंजरे में पानी भरने गया था। हमले में फतेह सिंह के हाथ में मामूली चोट लगी थी। हालांकि पहले से बीमार बंगाल टाइगर की हालत और बिगड़ गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement