Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो गुटों में झड़प, पानी को लेकर भड़की हिंसा में एक की मौत

पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात न सुधरने पर पुलिस ने प्लास्टिक बुलेट चलाए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। औरंगाबाद में धारा 144 लगाई दी गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 12, 2018 10:51 IST
Maharashtra: Police use teargas shells to control violent mob in Aurangabad- India TV Hindi
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो गुटों में झड़प, पानी को लेकर भड़की हिंसा में एक की मौत

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पानी को लेकर दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी है जिसमें एक युवक की मौत हो गई। ये झड़प कल देर रात हुई। पानी को लेकर विवाद के बाद एक गुट के लोगों ने कई जगह पर आगजनी और तोड़़फोड़ की। इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी सड़क पर उतर आए। मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। भीड़ द्वारा किए गए पथराव में करीब 15 पुलिसकर्मियों सहित 60 अन्य लोग घायल हुए हैं, इसके अलावा तकरीबन 50 गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है।

पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात न सुधरने पर पुलिस ने प्लास्टिक बुलेट चलाए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। औरंगाबाद में धारा 144 लगाई दी गई है।

युवक की मौत से तनाव है लेकिन स्थिति सामान्य है। झड़प के बाद हिंसा सबसे पहले औरंगाबाद के गांधीनगर इलाके में शुरू हुआ फिर मोती कारंजा, राजाबाजार, शाहगंज, चेलीपुरा और अंगूरीबाग जैसे इलाके में फैल गया। लोगो से पुलिस ने शांति बरतने की अपील की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement