Friday, April 26, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत, 2008 के बाद कर्ज लेने वाले भी कर्जमाफी योजना में शामिल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने ऋणमाफी के दायरे का विस्तार किया है जिसमें वर्ष 2008 के बाद ऋण लेने वाले किसानों को भी शामिल किया गया है।

Bhasha Bhasha
Updated on: July 06, 2017 15:26 IST
farmer- India TV Hindi
farmer

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने ऋणमाफी के दायरे का विस्तार किया है जिसमें वर्ष 2008 के बाद ऋण लेने वाले किसानों को भी शामिल किया गया है।

इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान योजना नामक इस ऋण माफी योजना के दायरे में केवल उन किसानों को शामिल किया गया था जिनका अप्रैल 2012 और 30 जून 2016 के बीच ऋण बकाया था। फड़णवीस ने कल अपने पाक्षिक कार्यक्रम ‘मी मुख्यमंत्री बोलतोय’ के दौरान ऋण माफी योजना का दायरा बढ़ाने की घोषणा की।

बता दें कि भाजपा विधायक अनिल बोंडे, आशीष देशमुख, संजय कुटे और प्रशांत बाम्ब ने कल मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मांग की कि एक मार्च 2008 और 31 मई 2012 के पहले कृषि ऋण लेने वाले किसानों को पिछले माह घोषित ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाये।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 2008 में कृषि ऋण माफी और कर्ज राहत योजना की घोषणा की थी जिसमें किसानों के 71,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किये गये।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार किसानों द्वारा 2016-17 में लिये गये कर्ज की वापसी की तिथि को 30 जून 2017 से आगे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई। यह सुविध नियमित रूप से कर्ज का भुगतान करने वाले किसानों को दी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement