Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन की कोशिशें घबराहट का संकेत

प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा महागठबंधन बनाने के प्रयासों को ज्‍यादा महत्‍व नहीं देते हुए कहा कि इसके बारे में इतना ही महत्‍वपूर्ण है कि यह चुनाव से पहले टूटता है या बाद में।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: August 12, 2018 10:48 IST
पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : एएनआई पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा महागठबंधन बनाने के प्रयासों को ज्‍यादा महत्‍व नहीं देते हुए कहा कि इसके बारे में इतना ही महत्‍वपूर्ण है कि यह चुनाव से पहले टूटता है या बाद में। पीएम ने कहा है कि विरोधी दल बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर महागठबंधन के प्रयास में जुटे हैं। पीएम ने संसद में राहुल गांधी के गले मिलने से जुड़े सवाल पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष इशारा देखकर खुद तय करें कि उनकी हरकत कैसी थी।

Related Stories

पीएम मोदी ने महागठबंधन पर कहा कि ये पार्टियां जिस समय सत्ता में थी उन्होंने केवल भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद और कुशासन दिया। अब ये दल यह समझ रहे हैं कि चुनाव का अंकगणित केवल जाति, वर्ग और धर्म तक ही सीमित है। पर जनता उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने देगी क्योंकि उसने भाजपा की मेहनती सरकार की कार्यप्रणाली को देख लिया है। उनके इरादे कामयाब नहीं होंगे।

पीएम मोदी ने एनडीए के सहयोगी दलों के नाखुश होने की खबरों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल एकजुट हैं। अविश्वास प्रस्ताव और राज्यसभा उपसभापति चुनाव में जीत इसका सबूत हैं। उन्होंने कहा कि हमको एनडीए से बाहर के दलों का भी समर्थन मिला हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement