Friday, April 19, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश: नए साल में पुलिसकर्मियों को तोहफा, साप्ताहिक अवकाश शुरू

नए साल में मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का तोहफा मिला है। पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का नियम एक जनवरी यानी आज से ही लागू हो गया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 01, 2019 21:52 IST
police- India TV Hindi
police

भोपाल: नए साल में मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहिक अवकाश का तोहफा मिला है। पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का नियम एक जनवरी यानी आज से ही लागू हो गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की इच्छा के अनुसार प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहिक अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए मंगलवार को सर्कुलर भी जारी कर दिया गया।

सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘नव वर्ष 2019 के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि थाना एवं जिलों में तैनात विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की कंपनियों में पदस्थ पुलिसकर्मियों, जिन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है, उन्हें तत्काल प्रभाव से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।’’

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement