Friday, April 19, 2024
Advertisement

फर्जी नक्सली बनकर विधानसभा उपाध्यक्ष और कांग्रेस MLA से फिरौती मांगने वाले 6 लोग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश पुलिस ने छह लोगों को फर्जी नक्सली बनकर विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे से फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी फरार हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 02, 2019 20:28 IST
फर्जी नक्सली बनकर...- India TV Hindi
फर्जी नक्सली बनकर विधानसभा उपाध्यक्ष से फिरौती मांगने वाले छह लोग गिरफ्तार

बालाघाट, (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश पुलिस ने छह लोगों को फर्जी नक्सली बनकर विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे से फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी फरार हैं। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि विधानसभा उपाध्याक्ष हिना कांवरे और विधायक संजय उइके को पत्र लिखकर फिरौती मांगने के आरोप में छह आरोपियों-- संतोष उइके (28), दशोर उइके (22), सीतम उइके (23), रंजीत उइके (30), सुनील गोंड (25) और अशोक उइके (20) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

तिवारी ने बताया कि रुपझर थाना क्षेत्र के उदघाटी इलाके में सात और 13 जनवरी को लूट की वारदातें हुई थी और कांवरे और उइके को फिरौती के लिए धमकी भरे पत्र मिले थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उदघाटी इलाके में जंगल से छह आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जबकि तीन आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी संतोष उइके की जेब से विधानसभा उपाध्यक्ष को लिखा गया धमकी भरा एक पत्र प्राप्त हुआ। पूछताछ में संतोष ने बताया कि उसने इससे पहले कांवरे और उइके को पहाड़ सिंह नामक फर्जी नक्सली बनकर 12-12 लाख रुपये फिरौती के तौर पर देने का धमकी भरा पत्र लिखा था।

एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक एयरगन, दो बंदूक, चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement