Thursday, April 18, 2024
Advertisement

मदन मोहन मालवीय भारत रत्न से नवाज़े गए

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया। केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 30, 2015 18:09 IST
- India TV Hindi

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया।

केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा की थी। इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 27 मार्च को भारत रत्न प्रदान किया गया  था।

पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति भवन में महामना मदन मोहन मालवीय की पौत्रवधू और उनके दोनों बेटे मौजूद थे।

पंडित मदन मोहन मालवीय का परिवार भारत रत्न अलंकरण काशी हिंदू विश्वविद्यालय को सौंपेगा जिसके संस्थापक मदन मोहन मालवीय थे।

पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को प्रयाग में हुआ था। 85 वर्ष की उम्र में साल 1946 में उनका निधन हो गया। उन्होंने 1916 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। महामना 3 बार कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे।

पिछले साल 25 दिसंबर को मदन मोहन मालवीय भारत रत्न देने का एलान हुआ था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement