Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Live Hindi Breaking News: कल शाम को महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना नेता संजय राउत

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 04, 2019 6:57 IST
Live Hindi News, Hindi Breaking News, Hindi Latest News, Live Hindi Latest News- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of November 03

Auto Refresh
Refresh
  • 11:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रदूषण की वजह से बागपत में अगले दो दिन बंद रहेंगे स्कूल।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सोमवार को शाम पांच बजे शिवसेना के नेता संजय राउत का महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार संजय राउत इस दौरान राज्यपाल से सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का निवेदन करेंगे।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    म्यांमार में विद्रोही अराकान आर्मी ने 2 भारतीय नागरिकों को बंधक बनाया: सूत्र

    सूत्र: म्यांमार में अराकान आर्मी (विद्रोही समूह) द्वारा 2 भारतीय नागरिकों को कैद में ले लिया गया। ये लोग उस भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जो मिजोरम से सिटवे पोर्ट (राखीन राज्य में) को जोड़ने वाली सड़क परियोजना पर काम कर रही थी। ये टीम पटेवा से सिटवे की तरफ जा रही थी। विद्रोहियों ने म्यांमार के एक स्थानीय सांसद को भी बंदी बना लिया।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से यह मांग की कि वह लोगों को यह बताए कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक सहयोग (आरसीईपी) से देश को किस प्रकार फायदा होगा।

    आरसीईपी में आसियान के दस देशों के अलावा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे छह अन्य देश शामिल हैं जो मुक्त व्यापार के लिए बातचीत कर रहे हैं।

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा था कि कि आरसीईपी समझौते पर हस्ताक्षर करने के परिणामस्वरूप किसानों, दुकानदारों और छोटे उद्यमों को भारी परेशानी होगी। (भाषा)

  • 7:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सेंट स्टीफन अस्पताल में ANI के पत्रकार और वकीलों के बीच मौखिक विवाद हुआ। स्पीफन अस्पताल में तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच कल झड़प में घायल हुए वकील भर्ती हैं। वकीलों ने महिला पत्रकार को भी धक्का दिया और उसे पीछ धकेल धक्का दिया, जब उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीस हजारी में वकीलों-पुलिस की हाथापाई के अलावा अन्य सवाल पूछे।

  • 7:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बैंकॉक में जापान के पीएम शिंजो अबे, वियतनाम के पीएम गुयेन जुआन फुच और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ बैठक करेंगे। वह कल पूर्वी एशिया और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

  • 6:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राजधानी नई दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज सोमवार से 10 दिन के लिए बंद

    राष्ट्रीय राजधानी में वजीराबाद को पूर्वी दिल्ली से जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज को सोमवार से 10 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह पुल अस्थायी प्लेटफॉर्म और टॉवर क्रेन को हटाने के लिए बंद किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने रविवार को परामर्श जारी करके लोगों से इस मार्ग से बचने को कहा।

    परामर्श के मुताबिक, सिग्नेचर ब्रिज चार नवंबर की आधी रात से 14 नवंबर की मध्य रात्रि तक पूरी तरह से बंद रहेगा। उसमें बताया गया है कि पुराना वजीराबाद का पुल, खजुरी चौक, और मजनू का टीला में भारी यातायात होगा। युमना पार जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। वे युमना पुल, लौहे का पुल, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, विकास मार्ग, एनएच-24 का इस्तेमाल कर सकते हैं। (भाषा)

  • 6:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    वैष्णो देवी बोर्ड के सीईओ ने J&K के उपराज्यपाल से की भेंट

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने रविवार को उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से मुलाकात की। राजभवन के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया। सिंह ने बोर्ड के कामकाज के बारे में उन्हें बताया और कटरा में बोर्ड द्वारा चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति से उन्हें अवगत कराया।

    रियासी जिले में स्थित त्रिकूट पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए कटरा आधार शिविर है। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए मौजूदा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे इंतजामों से मुर्मू को अवगत कराया। उपराज्यपाल ने सीईओ को सभी काम समय पर पूरा करने और सभी श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने की सलाह दी। (भाषा)

  • 6:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    यूपी में पत्रकार को मारी गोली, हालत गम्भीर

    लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को एक पत्रकार को गोली मार दी गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के पत्रकार रमेश मिश्र (46) अपने मित्र डॉक्टर शैलेन्द्र मिश्र के साथ शनिवार रात मोटरसाइकिल से ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया कस्बा स्थित अपनी दवा की दुकान से घर काशीनगर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और भाग गये।

    मोटरसाइकिल चला रहे शैलेन्द्र ने गम्भीर हालत में रमेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी पीठ में गोली लगी है। उनकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। (भाषा)

  • 6:33 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    तीस हजारी कोर्ट मामला: घायल वकीलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम केजरीवाल

  • 6:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    J&K पुलिस ने सोपोर में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया

    एक विश्वसनीय इनपुट पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर के ब्राथ क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

  • 6:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    खामनेई ने अमेरिका से बातचीत की संभावनाओं से इंकार किया

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने रविवार को एक बार फिर अमेरिका के साथ बातचीत की संभावनाओं से इंकार किया। तेहरान में पूर्व अमेरिकी दूतावास बंधक संकट के 40वर्ष पूरे होने से एक दिन पहले उन्होंने यह स्पष्ट किया। खामनेई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उन्होंने इस मौके पर अपने भाषण के दौरान कहा, "जो अमेरिका के साथ बातचीत को सभी समस्याओं के हल के तौर पर देखते हैं, वे निश्चित रूप से गलत हैं।" खामनेई ने कहा, "अमेरिका से बातचीत से कुछ नहीं निकलने वाला, क्योंकि वे निश्चित रूप से कोई रियायत नहीं देंगे।" (भाषा)

    Ayatollah Ali Khamenei

    Image Source : AP
    Iranian supreme leaderAyatollah Ali Khamenei

  • 5:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव तथा कैबिनेट सचिव वायु प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे : अधिकारी

  • 4:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय को बताया कि मामले की जांच अपराध शाखा के विशेष जांच दल को सौंप दी गई है। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने का आदेश दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि किसी भी वकील के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। न्यायालय ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को जांच चलने तक विशेष पुलिस आयुक्त संजय सिंह और अतिरिक्त डीसीपी हरिंदर सिंह का तबादला करने का निर्देश दिया। (भाषा)

    Tis Hazari

    Image Source : PTI
     Lawyers raise slogans at Tis Hazari Court complex after clashes between lawyers and police personnel, in New Delhi on Saturday.

     

  • 4:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर 8 नवंबर तक दिल्ली के स्कूल-कॉलेज बंद होने संबंधी पत्र फर्जी है। उन्होंने कहा कि स्कूल सिर्फ 5 नवंबर तक बंद किए गए हैं।

  • 3:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र में सरकार गठन के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपको आने वाले दिनों में इसके बारे में पता चल जाएगा।

  • 3:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पुलिस और वकीलों के बीच कल हुई झड़प पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है। आंतरिक जांच बैठाई गई है। पुलिस ने बताया कि एक सहायक उप-निरीक्षक को इस मामले में सस्पेंड कर दिया है।

  • 2:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तर प्रदेश के आगरा में खनन माफियाओं ने सब इंस्पेक्टर निशामक त्यागी को गोली मारी। मुखबिर की सूचना पर खनन माफियाओं को रोकने के दौरान यह घटना हुई। घायल एसआई का इमर्जेंसी वॉर्ड में इलाज चल रहा है।

  • 1:57 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों में मारपीट के मामले में कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक मामला डिस्ट्रिक्ट जज की शिकायत पर पूरी घटना जो लेकर दर्ज हुआ है। दूसरी एफाआईआर वकीलों की तरफ से दर्ज कराई गई है। तीसरा मामला एक महिला वकील की शिकायत पर दर्ज हुआ है जिसमें उसने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। चौथी एफआईआर पुलिस की शिकायत पर की गई है।

  • 1:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली बार काउंसिल शनिवार को तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस से झड़प में घायल होने वाले 2 वकीलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगा, वहां एक अन्य घायल वकील को 50000 हजार की मदद की जाएगी।

  • 1:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में प्रदूषण का हवाई उड़ानों पर भी असर। कम विजिबिलिटी के कारण IGI टर्मिनल-3 से 12 विमानों को डायवर्ट किया गया।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शनिवार को हुई तीस हजारी कोर्ट की घटना को लेकर मुख्य न्यायाधीश रंजन गगोई के घर पर एक बैठक चल रही है। इस बैठक में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया, बार कॉउंसिल ऑफ दिल्ली समेत कई असोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हैं। आगे की रणनीति बनाने के लिए तीस हजारी कोर्ट में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में सभी जिला अदालतों के नेता प्रतिनिधि मौजूद हैं।

  • 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विश्व बैंक के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत ने 79 स्थानों की छलांग लगाई है। विदेशी पर्यटकों का आगमन 50% बढ़ा है। अधिक पर्यटकों को लाने का मतलब है, भारत में इस समय बेहतर बुनियादी ढांचा और कानून व्यवस्था है: बैंकॉक में पीएम मोदी

  • 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जब भारत समृद्ध होगा तो दुनिया समृद्ध होगी। हमारी भारत के विकास की सोच ऐसी है कि इससे बेहतर दुनिया तैयार होगी: बैंकॉक में पीएम मोदी

  • 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सालों तक गरीबों के लिए खर्च किया गया पैसा, गरीबों तक पहुंच ही नहीं पाता था। हमारी सरकार ने इस संस्कृति को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए खत्म कियाः थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पीएम मोदी

  • 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत के कई क्षेत्रों में सफलता के लिए अलग-अलग कहानियां हैं। इसकी वजह केवल सरकार नहीं है, भारत ने अब पहले के नौकरशाही के तरीके से काम करना बंद कर दिया है: बैंकॉक में पीएम मोदी

  • 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं आपको कुछ सकारात्मक बदलावों के बारे में बताने जा रहा हूं। मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि यह भारत आने का सबसे बेहतर समय है: बैंकॉक में पीएम मोदी

  • 8:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में पीएम मोदी ने कहा कि हमलोग यहां आदित्य बिड़ला ग्रुप के गोल्डन जुबली समारोह में शामिल होने आए हैं। यह एक स्पेशल मौका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement