Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Live Hindi Breaking News: छठ पूजा के दौरान अस्थायी बांस संरचना गिरने से नदी में गिरे 30 लोग, सभी सुरक्षित

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 03, 2019 8:52 IST
Live Hindi Breaking News | India TV- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of November 02

Auto Refresh
Refresh
  • 8:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    तमिलनाडु: चेन्नई हवाई अड्डे पर आज एक यात्री को पकड़ा गया। उसके सामान से 13,500 अमेरिकी डॉलर (9.53 लाख रुपये के बराबर)  पाए गए। सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत वसूली की जा चुकी है। आगे की जांच जारी है।

  • 8:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मणिपुर सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि अलगाववादियों यम्बम बीरेन और नरेंगबम समरजीत सिंह के नाम पर सभी बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया जाए। कथित तौर पर इन दोनों अलगाववादी यूनाइटेड किंगडम में मणिपुर की 'निर्वासन में सरकार' स्थापित कर रहे है।

  • 8:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से एक बड़ी खबर हैं। यहां शनिवार को फंसीर घाट पर छठ पर्व के दौरान अस्थायी बांस संरचना का एक हिस्सा ढह जाने से लगभग 30 श्रद्धालु तोर्सा नदी में गिर गए। हालांकि, शाम 4.30 बजे हुई इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। (PTI)

  • 8:34 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने आज छठ पूजा के अवसर पर कोंडली में एक घाट पर श्रद्धालुओं के बीच दिखाई दिए।

  • 8:30 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुंबई में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।

  • 8:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    झारखंड के साहिबगंज में छठ पूजा

  • 8:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    तीस हजारी अदालत में पुलिस, वकीलों के बीच झड़प, 10 पुलिसकर्मी घायल

  • 8:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका पर 6-5 से जीत के साथ 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    गोवा में छठ पूजा

  • 8:26 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सिलीगुड़ी में छठ पूजा

  • 8:24 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत-उज्बेकिस्तान ने आज ताशकंद में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए सैन्य चिकित्सा और सैन्य शिक्षा के क्षेत्र में 3 एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

  • 7:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम नरेंद्र मोदी बोले- आतंक और अलगाव के बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का निर्णय भारत ने लिया है'

    लोग खड़े होकर लगाने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

  • 7:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज अगर भारत की दुनिया में पहुंच बढ़ी है तो, इसके पीछे आप जैसे साथियों का बहुत बड़ा रोल है। इस रोल को हमें और सशक्त करना है। एक बार फिर आप सभी का यहां आने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम नरेंद्र मोदी- बीते 5 सालों से हमने ये निरंतर प्रयास किया है कि दुनिया भर में बसे भारतीयों के लिए सरकार हर समय उपलब्ध रहे और भारत से उनके कनेक्ट को मजबूत किया जाए।इसके लिए OCI Card स्कीम को अधिक Flexible बनाया गया है। हमने हाल ही में फैसला लिया है कि ओसीआई कार्ड holders भी New Pension scheme में एनरोल कर सकते हैं।हमारी Embassies आपसे जुड़े मुद्दों को सुलझाने में अब अधिक Proactive हैं और 24 घंटे Available हैं।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज हम भारत में Talent को, Innovative Mind को Encourage कर रहे हैं। Information and Communication Technology में भारत जो काम कर रहा है, उसका लाभ थाईलैंड को भी मिले, इसके लिए भी प्रयास चल रहे हैं। हाल में हमारी सरकार ने भारत और आसियान देशों के बीच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक अहम फैसला लिया है। हमने तय किया है कि आसियान देशों के 1 हज़ार युवाओं के लिए IITs में Post-Doctoral Fellowship दी जाएगी। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मुझे इस बात की भी खुशी है कि आप सभी थाईलैंड की Economy को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आप थाइलैंड और भारत के मजबूत व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों की सबसे मजबूत कड़ी हैं। - पीएम  नरेंद्र मोदी

  • 7:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नॉर्थ ईस्ट इंडिया को हम साउथ ईस्ट एशिया के गेटवे के तौर पर Develop कर रहे हैं।भारत का ये हिस्सा हमारी Act East Policy और थाइलैंड की Act West Policy, दोनों को ताकत देगा। एक बार भारत-म्यांमार-थाईलैंड हाईवे यानि Trilateral Highway शुरु हो जाएगा तो नॉर्थ ईस्ट इंडिया और थाईलैंड के बीच Seamless Connectivity तय है।इससे इस पूरे क्षेत्र में Trade भी बढ़ेगा, Tourism भी और Tradition को भी ताकत मिलेगी। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज हर हफ्ते करीब 300 फ्लाइट्स दोनों देशों के बीच चल रही हैं। भारत के 18 Destinations आज थाईलैंड से सीधे कनेक्टेड हैं। आज स्थिति ये है कि दोनों देशों के किसी भी दो Destinations के बीच Average Flight Time 2 से 4 घंटे है। ये तो ऐसा ही है जैसे आप भारत में ही दो जगहों के बीच Fly कर रहे हों। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:13 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर Digital Infrastructure, आज भारत की World Class सुविधाओं का विस्तार हम थाइलैंड और दूसरे आसियान देशों को जोड़ने में भी कर रहे हैं। एयर हो, Sea हो या फिर रोड कनेक्टिविटी, भारत और थाईलैंड बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।– पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आसियान देशों के साथ अपने सम्बन्धों को बढ़ावा देना हमारी सरकार की विदेश नीति की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए हमने Act East Policy को विशेष महत्व दिया है। पिछले साल, भारत-आसियान dialogue partnership की silver जुबिली थी।– पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मुझे विश्वास है कि जब आप सभी, थाईलैंड के अपने मित्रों के साथ वहां जाएंगे, तो एक अभूतपूर्व अनुभव आपको मिलेगा। बीते 4 साल में भारत ने ट्रेवल और टूरिज्म के ग्लोबल इंडेक्स में 18 रैंक का जंप लिया है।आने वाले समय में Tourism के ये संबंध और मजबूत होने वाले हैं। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत में भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों का आकर्षण और बढ़ाने के लिए भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। लद्दाख से लेकर बोधगया, सारनाथ से सांची तक, जहां-जहां भगवान बुद्ध के स्थान हैं, उनकी कनेक्टिविटी के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आपको इस बात की भी जानकारी होगी कि कुछ दिनों बाद करतारपुर साहेब से भी अब सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होने वाली है। 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद अब भारत से श्रद्धालु सीधे करतारपुर साहेब जा सकेंगे। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इस पवित्र पर्व के मौके पर भारत सरकार बीते एक वर्ष से बैंकॉक सहित पूरे विश्व में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। गुरु नानक देव जी सिर्फ भारत के, सिख पंथ के ही नहीं थे, बल्कि उनके विचार पूरी दुनिया, पूरी मानवता की धरोहर हैं। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम मोदी ने कहा- मुझे विश्वास है कि उनका ‘पांचसौ पचासवां’ प्रकाशोत्सव उससे भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। यहां सिख समुदाय ने फित्सानुलोक - या विष्णुलोक- में जो गुरुनानक देव जी गार्डन बनाया है, वो सराहनीय प्रयास है।

  • 7:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्के भी जारी किए गए हैं। मुझे बताया गया कि यहां बैंकॉक में गुरु नानक देव जी का ‘पाँच सौवां’ प्रकाशोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया गया था। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उदाहरण के लिए, संत थिरू वल्लुवर कहते हैं- ​ताड़ात्रि दंड पोरूड़ेल्ल ​डक्करक्क वेल्ड़ामि सइदर पुरूट्ट। यानि योग्य व्यक्ति परिश्रम से जो धन कमाते हैं उसे दूसरों की भलाई में लगाते हैं।भारत और भारतीयों का जीवन आज भी इस आदर्श से प्रेरणा लेता है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    थोड़ी देर पहले भारत के दो महान सपूतों, दो महान संतों से जुड़े स्मारक चिन्ह रिलीज करने का अवसर मुझे मिला है। मुझे याद है कि 3-4 साल पहले संत थिरु वल्लुवर की महान कृति थिरुक्कुराल के गुजराती अनुवाद को launch करने का अवसर मुझे मिला था। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:59 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर देने के लिए भी पूरी शक्ति के साथ प्रयास किया जा रहा है।मुझे विश्वास है कि भारत की इन उपलब्धियों के बारे में जब आप सुनते होंगे तो गर्व की अनुभूति और बढ़ जाती होगी। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:58 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 8 करोड़ घरों को हमने 3 साल से भी कम समय में मुफ्त LPG गैस कनेक्शन दिए हैं। यह संख्या थाईलैंड की आबादी से बड़ी है। बीते 5 सालों में हमने हर भारतीय को बैंक खाते से जोड़ा है, बिजली कनेक्शन से जोड़ा है और अब हर घर तक पर्याप्त पानी के लिए काम कर रहे हैं।

  • 6:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हाल में ही, गांधी जी की 150वीं जयंती पर, भारत ने खुद को Open Defecation फ्री घोषित किया है। इतना ही नहीं, आज भारत के गरीब से गरीब का किचन Smoke Free हो रहा है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम  नरेंद्र मोदी- अब हम उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं जो कभी असंभव लगते थे।आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आतंक और अलगाव के बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का निर्णय भारत ने लिया है।

  • 6:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत में छह दशक बाद किसी सरकार को पांच साल का टर्म पूरी करने के बाद पहले से भी बड़ा mandate मिला है। इसकी वजह है, पिछले पाँच साल में भारत की उपलब्धियां।लेकिन इसका एक अर्थ यह भी है कि भारत के लोगों की अपेक्षाएँ और आशाएँ और बढ़ गई हैं। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:51 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    130 करोड़ भारतीय आज New India के निर्माण में लगे हुए हैं। आप संभवत: जानते होंगे कि इस साल के आम चुनावों में इतिहास में सबसे ज़्यादा 60 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले। लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं कि भारत के इतिहास में पहली बार महिला मतदाताओं की संख्या, करीब-करीब पुरुषों के बराबर रही?इतना ही नहीं, इस बार पहले से कहीं ज़्यादा महिला MP लोक सभा में चुन कर आईं है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:48 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि विश्व में जहां भी भारतीय हैं, वे भारत से संपर्क में रहते हैं। भारत में क्या हो रहा है, इसकी खबर रखते हैं। वे अपने विदेशी मित्रों से कह सकते हैं, देखो – मैं भारतीय मूल का हूँ और मेरा भारत कैसी तेजी से, कितना आगे बढ़ रहा है। और वे सही कहते हैं।– पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पिछले पाँच सालों में मैंने बहुत से देशों की यात्रा की है। हर जगह भारतीय समुदाय से मिलने की कोशिश करता हूँ। लेकिन जब भी ऐसी मुलाकात हुई है, हरेक में मैंने देखा कि भारतीय समुदाय में भारत और उनके मेजबान देश की सभ्यताओं का संगम होता है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हम भाषा के ही नहीं, भावना के स्तर पर भी एक दूसरे के बहुत नजदीक हैं। इतने नजदीक कि कभी-कभी हमें इसका आभास भी नहीं होता।जैसे आपने मुझे कहा स्वादी मोदी। - पीएम मोदी

  • 6:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत की अयोध्या नगरी, थाईलैंड में आ-युथ्या हो जाती है। जिन नारायण ने अयोध्या में अवतार लिया, उन के पावन-पवित्र वाहन - ‘गरुड़’ के प्रति थाईलैंड में अप्रतिम श्रद्धा है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:46 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भगवान राम की मर्यादा और भगवान बुद्ध की करुणा, ये दोनों हमारी साझा विरासत का हिस्सा हैं।करोड़ों भारतीयों का जीवन जहां रामायण से प्रेरित होता है, वही दिव्यता थाईलैंड में रामाकियन की है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    स्वास्दी का संबंध संस्कृत के शब्द स्वस्ति से है। इसका अर्थ है- सु प्लस अस्ति, यानि कल्याण। यानि, आपका कल्याण हो। अभिवादन हो, Greetings हो, आस्था हो, हमें हर तरफ अपने नजदीकी सम्बन्धों के गहरे निशान मिलते हैं। - पीएम मोदी

  • 6:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दुनिया भर के भारतीय भारत में अपने साथियों के संपर्क में रहते हैं। मुझे इस बात की खुशी है। मेरे देशवासियों को गर्व की अनुभूति होती है जब उन्हें पिछले पांच वर्षों में देश की उपलब्धियों के बारे में पता चलता है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:39 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:37 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हजारों साल पहले दक्षिण पूर्वी एशिया के साथ समुद्र के रास्ते जुड़े, हमारे नाविकों ने तब समुद्र की लहरों पर हजारों मील का फासला तय करके समृद्धि और संस्कृति के जो सेतु बनाएं वो आज भी विद्यमान हैं: पीएम मोदी

  • 6:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत-थाइलैंड के रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच के नहीं है। इतिहास के हर पल ने, इतिहास की हर घटना ने, हमारे संबंधों को विकसित किया है, विस्तृत किया है और नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है। ये रिश्ते दिल के है, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, आध्यात्म के हैं: पीएम मोदी

  • 6:34 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    थाइलैंड के राजपरिवार का भारत के प्रति लगाव हमारे घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है। राजकुमारी महाचक्री स्वयं संस्कृत की बहुत बड़ी विद्धान हैं और संस्कृति में बहुत गहरी रुचि है। भारत से उनका आत्मीय नाता बहुत गहन है: पीएम मोदी

  • 6:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज, थाईलैंड के नए नरेश के राज-काल में, अपने मित्र प्रधान मंत्री ‘प्रयुत चान ओ च’ के निमंत्रण पर मैं भारत-आसियान समिट में भाग लेने यहाँ आया हूँ।- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    थाईलैंड की यह मेरी पहली official यात्रा है। तीन साल पहले थाईलैंड नरेश के स्वर्गवास पर मैंने शोक संतप्त भारत की ओर से उन्हें श्रद्धांजालि अर्पित की थी। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - पूरे विश्व ने अभी दीवाली का त्यौहार मनाया है। आज छठ का बहुत बड़ा त्योहार है।

  • 6:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आप भारतीय मूल के हैं सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि थाइलैंड के कण-कण, जन-जन में भी अपनापन नज़र आता है। यहां की बातचीत में, यहां के खान-पान में, यहां की परंपराओं में, आस्था में, आर्किटेक्चर में, भारतीयता की झलक है। - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:26 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- प्राचीन सुवर्णभूमि, थाइलैंड में आप सभी के बीच हूं तो लगता ही नहीं है कि कहीं विदेश में हूं। ये माहौल, ये वेशभूषा, हर तरफ से अपनेपन का आभास मिलता है, अपनापन झलकता है।

  • 6:25 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में #SawasdeePMModi कार्यक्रम में गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती और तमिल क्लासिक 'तिरुक्कुरल' का थाई अनुवाद जारी करते हुए एक स्मारक सिक्का जारी किया।

  • 6:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकाक के निंबिब्र स्टेडियम में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

  • 6:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कर्नाटक के राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें बीएस येदियुरप्पा और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार को "लोकतंत्र के हित में" मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की गई है।

    केपीसीसी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीएस येदियुरप्पा और अमित शाह ने 15 विधायकों के जबरन इस्तीफे और कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिराने में भूमिका बनाई। केपीसीसी द्वारा 27 अक्टूबर को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में बीएस येदियुरप्पा के वीडियो का पेन ड्राइव भी संलग्न किया गया है।

  • 5:58 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मनन कुमार मिश्रा, अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आज दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच तीस हजारी कोर्ट में हाथापाई पर कहा, “यह दिल्ली पुलिस की बहुत ही क्रूर कार्रवाई है। बस, कुछ पार्किंग मुद्दे के कारण, पुलिस ने निर्दोष अधिवक्ताओं पर गोलीबारी शुरू कर दी। बार काउंसिल इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।” उन्होंने आगे कहा कि हमने उच्च पुलिस अधिकारियों और सरकार से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें निलंबित कर दिया जाए।

  • 5:55 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    गृहमंत्री अमित शाह से मिले लद्दाख के LG आरके माथुर।

  • 5:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बैंकॉक में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जुट रहे हैं भारी संख्या में लोग।

  • 5:50 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में शनिवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई। यह विस्फोट तखार प्रांत के अस्थिर दरकाद जिले में हुआ, जब बच्चों ने एक खदान पर कदम रखा, जिसे तालिबान के नियंत्रण वाले गांव में सड़क पर लगाया गया था। (PTI)

  • 2:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों पर किए गए कथित हमले में प्रभारी निरीक्षक समेत नौ पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि कोतवाली नगर पुलिस पर अवैध वसूली व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कई लोगों ने डीएम और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। दोनों अधिकारियों के अन्यत्र शासकीय कार्यों में व्यस्त होने के कारण उनसे मुलाकात न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गोण्डा लखनऊ राजमार्ग जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए वहां पहुंची पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता के साथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआर) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री प्रेस सिंह तमांग और वरिष्ठ नागरिक तथा सैन्य अधिकारियों ने लीबिंग स्थित सेना के हेलीपैड पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

  • 2:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विदेशी कंपनियों का स्टीकर लगाकर नकली एलईडी टीवी बनाने वाले एक गिरोह चार सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 84 एलईडी टीवी तथा नकली स्टीकर आदि बरामद किया है। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि सुबह एक सूचना के आधार पर गौरव, प्रेम किशोर, बृजेश कुमार और मोहित नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

  • 2:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मेक्सिको ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि न्यायालय ने इस मामले के जरिये काउंसलर कानून पर अपने न्यायशास्त्र को और गहरा किया और जोर देकर कहा कि वियना संधि और काउंसलर संबंधों के तहत आने वाले नियम अनावश्यक नियम नहीं हैं जिन्हें कोई भी देश अपनी मर्जी से चुन ले या छोड़ दे। 

  • 1:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रोहित ने कहा कि उनका फोसक इस चीज पर नहीं कि उनके सामने कौन है। हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे। टीम में शामिल लोगों ने ज्यादा टी20 नहीं खेले हैं, लेकिन हमने उन्हें अच्छा करने के लिए मौका दिया है

  • 1:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बांग्लादेश से टी20 मैच से पहले टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। रोहित शर्मा पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे हैं।

  • 1:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने कहा, मुझे लगता है कि आप सभी को बीएस येदियुरप्पा के वायरल विडियो के बारे में जानकारी होगी जिसमें कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को खरीदने की बातें शामिल हैं। हम हमेशा कहते रहे हैं कि बीजेपी सरकारी एजेंसी का गलत इस्तेमाल करती है। इस सबूत को हम सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे।

  • 8:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में प्रदूषण की वजह से छाया स्मॉग। राजपथ और सिग्नेचर ब्रिज की तस्वीरें।

  • 8:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी छठ पूजा के मौके पर दी बधाई।

  • 8:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तमिलनाडुः शुक्रवार को मदुरै में खाद्य विभाग ने 20 लाख रुपये के एक्सपायर्ड चॉकलेट जब्त किए।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्लीः शुक्रवार को जामा मस्जिद घूमने पहुंची थीं जर्मन चांसलर ऐंगेला मर्केल।

  • 8:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक-बोलेरो और बाइक की भिडंत में बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।

  • 8:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात गंभीर। लोधी रोड इलाके में PM 2.5 का स्तर 500 और PM 10 भी 500 के स्तर पर पहुंचा।

  • 8:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में हैलोवीन की रात को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी कोन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ दफ्तर ने ट्वीट कर दी । इसमें उसने कहा कि वह ओरिंडा, जहां यह घटना हुई, वहां की पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहा है।

  • 8:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर के खनन विभाग कार्यालय में कार्यरत अधीक्षण अभियंता दीवान सिंह देवड़ा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। तलाशी अभियान में करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये गये हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement