Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Live Hindi Breaking News September 22: अमित शाह ने कहा, महाराष्ट्र में तीन चौथाई-बहुमत के साथ बनेगी हमारी सरकार

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 23, 2019 9:44 IST
Live Hindi Breaking News | India TV- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of September 22

Auto Refresh
Refresh
  • 7:02 PM (IST)

    संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प #HowdyModi कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

  • 6:41 PM (IST)
  • 1:53 PM (IST)

    झारखंडः अलकायदा के आतंकी कलीमुद्दीन मुजाहिरी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया। एडीजी एमएल मीणा का कहना है, 'वह आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने की वजह से वांछित था और 3 साल से फरार था। एटीएस ने कल उसे गिरफ्तार किया। वह एक मदरसे में रह रहा था और जिहाद के लिए युवाओं को तैयार करता था।'

  • 1:20 PM (IST)

    कश्मीर का मुद्दा उस समय पीएम नेहरु के पास  था, सेना अपना काम कर रही थी, लेकिन पीएम ने युद्ध विराम घोषित कर दिया गया, नेहरू ने अगर युद्ध विराम ना किया होता तो आज पीओके हमारे पास होता, नेहरू के कारण ये मुद्दा लटका पड़ा है: अमित शाह

  • 1:19 PM (IST)

    पिछले 2-3 दिन से कांग्रेस और एनसीपी वाले कहते हैं कि ये नहीं हुआ तो जीत जाएंगे, वो नहीं हुआ तो जीत जाएंगे। मैं कहना चाहता हूं कि कुछ भी हो जाए महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार तीन चौथाई बहुमत के साथ बनाना तय है: महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह

  • 1:18 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहस और हौसले के कारण इस बार संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया गया। मैं गर्व से कह सकता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अब वहां अनुच्छेद 370 नहीं है: अमित शाह

  • 1:17 PM (IST)
  • 1:17 PM (IST)

    लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि महाराष्ट्र चुनाव का श्रीगणेश अनुच्छेद 370 को हटाने के परिचय के कार्यक्रम से हो रहा है।

  • 1:16 PM (IST)

    महाराष्ट्र में बीजेपी का चुनावी अभियान शुरू हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मेरा कार्यक्रम तय हुआ तो, उस समय न मुझे मालूम था और न ही पार्टी को कि जब ये कार्यक्रम होगा तो महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा के बाद होने वाला सबसे पहला कार्यक्रम होगा।

  • 1:16 PM (IST)

    दिल्ली: चोरी के शक में मंजू गोयल नाम की महिला का कल महरौली में उसके मकान मालिक ने कथित तौर पर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है और केस भी दर्ज कर लिया गया है । मकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। 

  • 1:01 PM (IST)

    ओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर में एक वायरस की वजह से चार हाथियों की मौत हो गई। ओडिशा सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए असम और केरल के विशेषज्ञों से सहायता मांगी है। इन हाथियों के बच्चों की मौत एंडोथेलियोट्रोफिक हर्प्स वायरस (ईईएचवी) की वजह से एक महीने के भीतर हुई है।

  • 1:01 PM (IST)

    मिस्र के स्वेज शहर में शनिवार को सुरक्षा बलों और सैकड़ों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और गोलियां भी चलाई। स्वेज में शनिवार को लगातार दूसरी बार रात को मिस्रवासी राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

  • 1:01 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक विदेशी महिला से कथित दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले के दूसरे आरोपी सिपाही ने यहां की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। मामले में एक अन्य आरोपी सिपाही पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका है। 

  • 10:11 AM (IST)

    अल्बानिया में शनिवार दोपहर को शक्तिशाली भूकंप आया। इस वजह से राजधानी में बिजली गुल हो गई और आसपास के गांवों में कुछ इमारतें गिर गईं। भूकंप के बाद लोग डर कर अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए। अल्बानिया के रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता अल्बाना कजाज ने बताया कि भूकंप की वजह से किसी की मौत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कोई चीज़ या दीवार का हिस्सा गिरने की वजह से मामूली रूप से जख्मी हुए करीब 20 लोग अस्पताल गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement