Friday, April 19, 2024
Advertisement

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा Live : जनता दल यूनाइटेड ने किया नागरिकता बिल का समर्थन

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 11, 2019 16:49 IST
Rajya Sabha- India TV Hindi
Rajya Sabha

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live Breaking News 11 December

Auto Refresh
Refresh
  • 8:46 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है। बिल के पक्ष में कुल 125 और विपक्ष में कुल 105 वोट पड़े।

  • 8:40 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    BSP के दो सांसद सदन से बाहर हैं और NCP के भी दो सांसद वोटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

  • 8:34 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    टीएमसी ने अपना तीसरा संशोधन वापस लिया। इसके अलावा कांग्रेस ने भी अपना एक संशोधन वापस लिया है।

  • 8:25 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    टीएमसी के कुल दो संशोधन गिर गए हैं।

  • 8:21 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    टीएमसी का दूसरा संशोधन भी राज्यसभा में गिरा।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    TMC का संशोधन भी गिरा। संशोधन के पक्ष में 96 और विपक्ष में 116 वोट पड़े।

  • 8:06 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    शिवसेना ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। शिवसेना ने वोटिंग के समय राज्यसभा से वॉक आउट कर दिया।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    नागरिकता संशोधन बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव खारिज हो गया है।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर वोटिंग शुरू

  • 7:56 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी राज्यसभा की लॉबी खाली कराई जा रही है।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    शाह ने कहा कि "पाकिस्तान की बात करने पर आपको गुस्सा क्यों आता है। पाकिस्तान में 428 में से सिर्फ 20 मंदिर बचे हैं। हिंदू और सिख समुदाय की लड़कियों के अपहरण किए गए, जबरन धर्म परिवर्तन कराए गए। अफगानिस्तान में 1992 तक 2 लाख हिंदू-सिख  थे लेकिन अब सिर्फ 500 बचे हैं।"

  • 7:29 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने कहा कि "कांग्रेस नेताओं के बयान और पाक नेताओं के बयान घुल मिल जाते हैं। अनुच्छेद 370, सर्जिकल स्ट्राइक और अब CAB पर एक जैसे बयान दिए। बिल पर कांग्रेस और पाकिस्तान का बयान एक जैसा है।"

  • 7:20 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    शाह ने कहा कि CAB नागरिकता देने का बिल है नागरिकता लेने की नहीं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने कहा कि CAB किसी भी तरह से एंटी मुस्लिम नहीं है और न ही अनुच्छेद 370 एंटी मुस्लिम था।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने लाखों-करोड़ों लोगों को नर्क से निकाला। पीएम मोदी ने वोटबैंक की राजनीति नहीं की, इससे पहले वोटबैंक के चक्कर में पीड़ितों को चीखें नहीं सुनी गईं।

  • 7:09 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने शिवसेना पर तंज कसा और कहा कि सत्ता के लिए शिवसेना रंग बदलती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में शिवसेना ने समर्थन दिया था एक रात में ऐसा क्या हुआ जो अब उन्हें अपना फैसला बदल लिया?

  • 7:05 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने कहा कि बिल में 5+1 का प्रोविजन है, इससे 2020 से नागरिकता मिलने लगेगी।

  • 7:02 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने कहा कि जिन्ना की मांग पर देश में बंटवारा हुआ। लेकिन, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर इस बंटवारे को स्वीकार क्यों किया?

  • 7:00 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने टीएमसी के हंगामे पर कहा कि मैंने ममता बनर्जी के लिए कोई गलत बात नहीं कही। मैं सिर्फ उनके द्वारा सदन में दिए गए बयान को सशब्द बता रहा हूं।

  • 6:57 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कांग्रेस पार्टी अजीब प्रकार की पार्टी है। सत्ता में होती है तो अलग-अलग भूमिका में अलग-अलग सिद्धांत होते हैं: अमित शाह

  • 6:56 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दो साथी संसद को डरा रहे हैं कि संसद के दायरे में सुप्रीम कोर्ट आ जाएगी। कोर्ट ओपन है। कोई भी व्यक्ति कोर्ट में जा सकता है। हमें इससे डरना नहीं चाहिए। हमारा काम अपने विवेक से कानून बनाना है, जो हमने किया है और ये कानून कोर्ट में भी सही पाया जाएगा: अमित शाह

  • 6:55 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह द्वारा ममता बनर्जी का नाम लेने पर टीएमसी ने राज्यसभा में हंगामा किया।

  • 6:53 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अनुच्छेद 14 में जो समानता का अधिकार है वो ऐसे कानून बनाने से नहीं रोकता जो रीजनेबल क्लासिफिकेशन के आधार पर है: अमित शाह

  • 6:52 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जब इंदिरा ने 1971 में बांग्लादेश के शरणार्थियों को स्वीकारा, तब श्रीलंका के शरणार्थियों को क्यों नहीं स्वीकारा। समस्याओं को उचित समय पर ही सुलझाया जाता है। इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए: अमित शाह

  • 6:48 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देश के मुसलमानों को डरा रही है, मैं नहीं चाहता कोई मुसलमान डरे।

  • 6:47 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    शाह ने कहा कि "इस बिल से देश के किसी भी अल्पसंख्यक को डरने की जरूरत नहीं है। खासकर मुसलमानों को तो बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है। इससे किसी की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसमें तो बाहर से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात है।"

  • 6:41 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने बताया कि मोदी सरकार में 566 मुसलमानों को नागरिकता मिली।

  • 6:40 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने कहा कि इस्लामिक स्टेट में मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं है। धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो सकता है। उसी से उन्हें बचाने के लिए यह बिल है।

  • 6:39 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अमित शाह ने कहा कि "मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता नहीं देने पर सवाल उठ रहा है लेकिन छह धर्मों को नागरिकता देने के हमारे फैसले की प्रशन्सा नहीं की गई। हमनें तीनों देशों के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात कही है। वहां मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं है।"

  • 6:34 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की समस्याओं का समाधान करना हमारा काम है। हम जब ऐसा करते हैं तो कहा जाता है कि हम ध्यान बंटा रहे हैं।

  • 6:32 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "तीनों पड़ौसियों ने अल्पसंख्यकों पर वादा नहीं निभाया। भारत में CJI, राज्यसभा के सभापति और राष्ट्रपति भी मुस्लिम बने।"

  • 6:29 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ था। धर्म के आधार पर बंटवारा बड़ी भूल थी अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो नागरिकता संशोधन विधेयक नहीं आता।

  • 6:28 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध को देखते हुए गुवाहाटी में कर्फ्यू लागू

    नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गुवाहाटी में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। गुवाहाटी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कर्फ्यू बुधवार शाम 6.15 बजे से लागू कर दिया गया है और जबतक हालात सामान्य नहीं होते तबतक कर्फ्यू लागू रहेगा। 

  • 6:22 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में हुई चर्चा के दौरान जो सवाल उठे उनका जवाब अब गृह मंत्री अमित शाह दे रहे हैं

  • 6:19 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिपुर को इनर लाइन परमिट के दायरे में लाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड के बाद अब मणिपुर भी इनर लाइन परमिट के दायरे में आ गया है। सरकार के इस कदम से नागरिकता संशोधन विधेयक में बदलाव का असर अब मणिपुर में नहीं होगा। 

  • 6:15 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    अमस के तिनसुकिया और लामडिंग सब डिविजन में गुरुवार और शुक्रवार को रेल रोको हड़ताल को देखते हुए रेलवे ने 12 रेलगाड़ियों को पूरी तरह से रद्द किया और 10 रेलगाड़ियों आंशिक तौर पर रद्द किया

  • 6:05 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसे, पूर्वोत्तर में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ हो रहा है विरोध प्रदर्शन

  • 6:03 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    असम के 10 जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई

    नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में हिंसक होते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रसाशन ने राज्य के 10 जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने की घोषणा की है। शाम 7 बजे से यह आदेश लागू हो रहा है। असम के लखीमपुर, तिनसुकिया, धेमाजी, डिब्रूगढ़, चराईदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप मेट्रो और कामरूप ग्रामीण में गुरुवार शाम 7 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। 

  • 5:48 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    असम में नागरिकता संशोधन विधेयक पर विरोध प्रदर्शन देखते हुए डिब्रूगढ़ शराब की दुकाने बंद करने का फैसला किया

  • 5:40 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ा, प्रदर्शनकारियों ने बस को फूंका

    नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने असम के दिसपुर में जनता भवन के नजदीक खड़ी एक बस को आग लगा दी है। विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है।

  • 5:37 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने वाले दल

    राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस विधेयक का विरोध किया है। इनके अलावा वाम दलों ने भी विधेयक का विरोध किया है

  • 5:34 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाले दल

    राज्यसभा में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस, पंजाब से अकाली दल और असम के क्षेत्रीय दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। 

  • 5:14 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    पूर्वोत्तर के लोगों ने नागरिकता विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

    पूर्वोत्तर के राज्यों के लोगों का एक समूह नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर पहुंचा । प्रदर्शनकारियों ने विधेयक पर सरकार की आलोचना की और ‘हम नागरिकता संशोधन विधेयक का करते हैं विरोध’, ‘हमें चाहिए न्याय’ जैसे नारे लगाए। 

  • 4:28 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र में पूर्वोत्तर राज्यों में अर्धसैन्य बलों के 5000 जवान भेजे

  • 4:27 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    त्रिपुरा में भी कई जगहों पर नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

  • 4:27 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में असम के गुवाहाटी में कई प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी कर रहे हैं

  • 4:26 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    असम के तिनसुकिया में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की, गुवाहाटी में आंसूगैस के गोले छोड़े गए

  • 4:24 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, डिब्रूगढ़ में सेना की तैनाती

  • 2:05 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    जनता दल यूनाइटेड ने किया नागरिकता बिल का समर्थन

    एनडीए की अहम सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने राज्य सभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। जेडीयू सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने राज्य सभा में चर्चा के दौरान इसकी घोषणा की। 

  • 1:18 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आज जो हम बात कर रहे हैं उसका आधार सिर्फ एक है और वो है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में वो अल्पसंख्यक जो धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए हैं उनकों नागरिकता का अधिकार देने का काम है और यह मूल बात है: जेपी नड्डा

  • 1:18 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पाकिस्तान में उस समय हिंदू, सिख, जैन, बुद्ध, ईसाई, पारसी अल्पसंख्यक थे: जेपी नड्डा

  • 1:18 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    इस विभाजन की जब बात करते हैं तो हम कह सकते हैं कि उस समय भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बुद्ध, पारसी थे : जेपी नड्डा

     

  • 1:17 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लेकिन इच्छा होना और सच्चाई में धरातल पर उतरने में जमीन-आसमान का अंतर होता है: जेपी नड्डा

  • 1:17 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    इस नरसंहार के समय उस समय के प्रधानमंत्री ये चाहते थे कि दोनों देशों में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिले, ये उनकी इच्छा थी।: जेपी नड्डा

     

  • 1:16 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    उस समय नेहरू-लियाकत पैक्ट हुआ था, जिसमें इसकी चिंता थी कि दोनों जगह पर अल्पसंख्यकों को संरक्षण मिले। लेकिन ऐसा हुआ नहीं: जेपी नड्डा

  • 1:16 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    देश के विभाजन के बाद रातों-रात लोगों को अपने घर-संपत्ति छोड़कर इधर से उधर आना-जाना पड़ा। : जेपी नड्डा

  • 1:15 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    धर्म के आधार पर विभाजन तो हुआ लेकिन पैक्ट सिर्फ कागजों में रह गया, सच्चाई में नहीं रह पाया: जेपी नड्डा

  • 11:28 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    राज्यसभा की कार्रवाई 12:00 बजे तक स्थगित

    TRS, TMC समेत विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्रवाई 12:00 बजे तक स्थगित। विपक्ष पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और जीएसटी बकाया के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा था

  • 11:26 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    जेएनयू देशद्रोह की सुनवाई 19 फरवरी तक टली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement