Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Hindi Breaking News Latest News Updates Sept 22: देखें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स

इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 22, 2018 19:11 IST
IndiaTV- India TV Hindi
IndiaTV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Breaking News of September 22:

05:09 pm: राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर न देश विश्वास कर रहा है, न दुनिया विश्वास कर रही है: रविशंकर प्रसाद

05:07 pm: आजाद भारत में आज तक किसी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं किया था। राहुल गांधी से कोई और उम्मीद नहीं कर सकते थे: रविशंकर प्रसाद

04:36 pm: आज छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड राज्यों का निर्माण यह दर्शाता है कि विकास के मामले में अटल जी की सोच कितनी दूरगामी थी। छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में शुमार हो गया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

04:27 pm: छत्तीसगढ़ पूर्व पीएम अटल जी के सपनों का फल है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

03:18 pm: फ्रांस के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को चोर कह रहे हैं। मोदी जी को इस मामले पर सफाई देनी चाहिए: राहुल गांधी

02:16 pm: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला।

02:58 pm: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के आमदार अमानतुल्ला और अन्य को 2014 में तिहाड़ जेल के बाहर किए गए एक विरोध से संबंधित मामले में राहत दी।

02:39 pm: केरल नन बलात्कार मामला: जलंधर के पूर्व बिशप, बिशप फ्रैंको मुलक्कल को 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

02:21 pm: अब तक ओडिशा आयुष्मान भारत ने भी नहीं जुड़ा है। ये योजना कल से देशभर में लागू होने जा रही है। ये योजना सुनिश्चित करेगी कि गंभीर बीमारी की स्थिति में मरीज को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिले। लेकिन ओडिशा सरकार इस पर भी गंभीर नहीं है: पीएम मोदी

02:18 pm: केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले ओडिशा को 5 साल की अवधि में 82 हजार करोड़ रुपए मिलते थे। हमारी सरकार बनने के बाद अब ये राशि बढ़कर करीब-करीब 2 लाख करोड़ रुपए हो गई है। क्या ओडिशा सरकार को दी जा रही इस राशि का प्रभाव आपको जमीन पर दिख रहा है? आखिर ये पैसा कहां जा रहा है: पीएम मोदी

02:15 pm: साल 2006 में इस पर काम शुरू हुआ था, लेकिन जब तक कांग्रेस की सरकार केंद्र में रही, इस पर 30 प्रतिशत से भी कम काम हो पाया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद चार साल में ही 70 प्रतिशत से ज्यादा काम हुआ और आज इस रूट को ओडिशा के लोगों को समर्पित कर दिया गया है: पीएम मोदी

02:11 pm: आज झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन की शुरुआत हुई है। आजादी के इतने वर्षों बाद, ओडिशा के आदिवासी क्षेत्र में ये पहला रेल लिंक है जो सुंदरगढ़ जिले से अंदरुनी और पिछड़े इलाकों को देश के बाकी हिस्सें से जोड़ेगा: पीएम मोदी

02:08 pm: हमारी सरकार उत्कल प्रदेश के लिए, ओडिशा के लिए भी रेलवे, हाईवे, एयरवे, वॉटरवे, आईवे- इंटरनेटवे, हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रही है: पीएम मोदी

02:07 pm: जब ज्यादा हवाई जहाज land कर सकेंगे, जब ज्यादा बड़े हवाई जहाज उड़ान भर सकेंगे, ज्यादा यात्री आ सकेंगे, तो निश्चित तौर पर आर्थिक गतिविधियों को बड़ा फायदा होगा: पीएम मोदी

02:05 pm: जब किसी क्षेत्र में हवाई मार्गों का विकास होता है तो उसका सीधा प्रभाव निवेश, पर्यटन और रोज़गार पर पढता है: पीएम मोदी

02:04 pm: मेरा सौभाग्य है कि अब से कुछ देर पहले मुझे झारसुगुडा एयरपोर्ट के शुभारंभ और गर्जनबहाल कोयला खदान के लोकार्पण का अवसर मिला। आज से ही झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन शुरू हुई है और साथ ही दुलंगा कोयला खदान से उत्पादन का भी श्रीगणेश हुआ है: पीएम मोदी

01:46 pm: पीएम मोदी ने ओडिसा में झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, कहा- भारत का विमानन क्षेत्र तेजी से बदल रहा है

01:05 pm: पुणे पुलिस ने फर्जी ई-मेल बोर्डिंग पास का उपयोग करके हवाई अड्डे पर सुरक्षा का उल्लंघन करने के लिए वेनेजुएला की नागरिक को गिरफ्तार किया।

12:38 pm: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में पहला स्थान हासिल किया है और मुझे यह बताकर खुशी हो रही है कि ग्रामीण इलाकों में, हम 11 लाख गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने में सफल रहे हैं। शहरी इलाकों में भी, इस योजना से 4 लाख परिवारों को फायदा हुआ है: योगी आदित्यनाथ

12:32 pm: दिल्ली: 60 वर्षीय महिला और उसकी 40 वर्षीय विकलांग बेटी की मियावाली इलाके में उनके निवास पर हत्या कर दी गई।

12:29 pm: 

12:14 pm: कतर एयरवेज की चेन्नई से दोहा की उड़ान तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई। यात्रियों को होटल में स्थानांतरित किया गया।

11:53 am: ईरान सेना परेड पर हमले में 20 लोग घायल।

11:45 am: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 24 और 25 सितंबर को अमेठी दौरे पर जाएंगे।

11:39 am: भारत की फिल्म फेडरेशन ने इस साल भारत से आधिकारिक ऑस्कर प्रवेश के रूप में असमिया फिल्म विलेज रॉकस्टार की घोषणा की।

11:26 am: पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी।

11:19 am: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत और तीन घायल: पुलिस।

11:00 am: पीएम मोदी ने ओडिशा में फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशिला रखी, कहा- इस ऐतिहासिक धरती पर आना मेरे लिए सुखद अनुभव

10:39 am: ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालचर में आंगनवाड़ी श्रमिकों से मिले और उनसे बातचीत की।

10:15 am: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तलचर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव किया। पीएम मोदी आज तलचर उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेगें और सार्वजनिक सभा को संबोधित करेगें। 

09:55 am: 

​09:30 am: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धाराय्याह ने 25 सितंबर को कांग्रेस विधायिका दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई।

​09:18 am: 

09:15 am: शराब ले जाने वाले ट्रक ने राजस्थान के किशनगढ़ में एक टोल बूथ में मारी टक्कर।

08:59 am: मुजफ्फरपुर आश्रयगृह मामला: बाल संरक्षण अधिकारी (सीपीओ) रवि रोशन की पत्नी शिभा कुमारी की सपंत्ति जब्त करने के लिए याचिका दायर। बाल संरक्षण अधिकारी की पत्नी पर सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़की की पहचान उजागर करने का आरोप।

08:46 am: महाराष्ट्र: पुणे में 46 वर्षीय व्यक्ति को उसके प्रेमी ने यौन इच्छा की मांग करते हुए कथित रूप से प्रताड़ित किया। पुलिस का कहना है कि 46 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत के आधार पर, हमने उसके 23 वर्षीय साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास के लिए 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

08:39 am: 

08:32 am: जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में शुरू किया अभियान।

07:47 am: ओडिशा: भारी बारिश के कारण मलकांगिरी जिले में बाढ़ जैसी हालात।

07:19 am: 

06:32 am: झारखंड में 2 नक्सली गिरफ्तार, 2 पिस्टल, 3 बुलेट भी बरामद।

06:15 am: दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.44, डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर। मुंबई में पेट्रोल के दाम 89.80, डीजल 78.42 रुपए प्रति लीटर। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement