Friday, April 19, 2024
Advertisement

Hindi Breaking News Oct 30: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 30, 2018 19:14 IST
Breaking News- India TV Hindi
Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।  

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest News Updates Oct 30:

07:01 PM: ट्रंप लेंगे बड़ा फैसला, गैर अमेरिकी नागरिकों के US में जन्मे बच्चों को नहीं मिल पाएगी नागरिकता

06:20 PM: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिसवालों और पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई।

06:05 PM: छत्तीसगढ़ में होने वाले पहले चरण के चुनावों के लिए सुरक्षाबलों की 650 कंपनियों को तैनात किया गया हैः डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी

05:56 PM: जम्मू-कश्मीरः पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी।

05:25 PM: गोवानक्सली अपनी कायरता दिखाने से बाज नहीं आते हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वो इसे प्रभावित करने के लिए कुछ कर रहे हैं। उनका उद्देश्य आंतक फैलाना है, हम इससे डरेंगे नहीं: छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह

05:20 PM: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कल अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इससे पता चलता है कि सीएम काम कर रहे हैं और गुड गवर्नेंस पर उनका ध्यान हैः विजय सरदेसाई (मंत्री, गोवा सरकार)

04:31 PM: राहुलपहले उनका स्लोगन था 'अच्छे दिन....'। मोदी जी कहते थे 'अच्छे दिन...' तो लोग कहते थे कि आनेवाले हैं फिर स्लोगन आया सूट बूट की सरकार, उसके बाद आया सूट बूट झूठ की सरकार। अभी उनका स्लोगन है सूट बूट झूठ और लूट की सरकारः राहुल गांधी

04:20 PM: राहुल गांधी ने एक बयान में कहा है कि वह कन्फ्यूज्ड थे। कांग्रेस पार्टी कन्फ्यूज्ड है, उनके कार्यकर्ता कन्फ्यूज्ड हैं कि उनका नेता कौन है। उनके नेता कन्फ्यूज्ड हैं कि टिकट किसे दिया जाएः शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान

04:06 PM: भारत का स्पेस प्रोग्राम अच्छी क्वॉलिटी का बेहतरीन उदाहरण है और इसकी सफलता तो इटली ने भी महसूस की हैः पीएम मोदी

04:02 PM: भारत अब आईटी सॉफ्टवेयर पावर की अपनी पहचान को अगले स्तर पर ले जाने के लिए आगे बढ़ रहा हैः पीएम मोदी

03:58 PM: भारत में 1 GB डेटा की कीमत कुछ सालों में 90 फीसदी तक कम हुई हैः इंडिया-इटली टेक्नॉलजी समिट में पीएम मोदी

03:55 PM: भारत-इटली के बीच साइंस में सहयोग के 40 साल पूरे हो रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

03:20 PM: ईडी कोर्ट ने विजय माल्या को 'आर्थिक भगोड़ा अपराधी' घोषित करने के ED के फैसले पर स्टे लगाने से किया इनकार। विजय माल्या के वकील अमित देसाई ने ईडी के फैसले पर रोक की याचिका दाखिल की थी। अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी।

03:10 PM: पहले एनआईए ने मुझे क्लीन चिट दे दी थी अब मेरे खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। यह कांग्रेस की साजिश थी, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मैं निर्दोष साबित होऊंगी क्योंकि सच्चाई की हमेशा जीत होती हैः साध्वी प्रज्ञा (मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोप तय होने के बाद)

03:02 PM: एक व्यक्ति आया था बोला मित्रों मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, मुझे चौकीदार बनाओ। चौकीदार प्रधानमंत्री बनते हैं, फ्रांस जाते है और अनिल अंबानी के माध्यम से विमान का करार होता हैः धार में बोले राहुल गांधी

12:20 PM: मुंबई के बांद्रा इलाके की झुग्गियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाडि़यां मौके पर 

11:35 AM: बांग्लादेश हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सजा 5 साल से बढ़ाकर 10 साल की 

11:15 AM: सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद पुलिस को सीबीआई मामले में शिकायतकर्ता सतीश सना को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। 

10:55 AM: लखनऊ में गैस एजेंसी के कैशियर की हत्‍या कर 10 लाख की लूट 

09:55 AM: राजस्‍थान के मंत्री धन सिंह के हिंदू मुस्‍लिम बयान को लेकर बांसवाड़ा में केस दर्ज किया गया है

09:25 AM: सेंसेक्‍स 100 प्वाइंट गिरकर खुला, रुपए में 11 पैसे की गिरावट 

09:15 AM: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में मिली जगह

08:50 AM: गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र कुमार की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई

08:30 AM: सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म

08:10 AM:भूकंप के झटकों से हिला न्‍यूजीलैंड, रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.2

08:00 AM: राहुल गांधी के आरोप पर भड़के शिवराज, करेंगे मानहानि का दावा

08:00 AM: तेलंगाना: रंगा रेड्डी जिले में साबुन की फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं​

06:10 AM: जापान की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री दिल्‍ली पहुंचे 

​06:00 AM: लगातार 13वें दिन घटी तेल की कीमतें, दिल्‍ली में पेट्रोल 79.55 रुपए और डीजल 73.78 रुपए

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement