Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Hindi Breaking News Latest News Updates Oct 12: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 12, 2018 19:19 IST
Live Hindi Breaking News India- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News India

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।  

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Hindi Breaking News Updates Today:

07:06 PM: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के हंडवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादी मनन वानी की मौत पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में शोक प्रकट किए जाने की घटना पर रिपोर्ट मांगी। 

06:38 PM: अदालत ने सरकार को दूरस्थ गांवों के लिये राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

06:17 PM: खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में 3.77 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने अगस्त में यह 3.69 प्रतिशत थी।

05:56 PM: अगस्त में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 4.3 प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 4.8 प्रतिशत रही थी।

05:47 PM: तीन तलाक कानून दबे - कुचले लोगों को न्याय मुहैया करने की सरकार का कोशिश का हिस्सा है, आशा है कि संसद जल्द ही कानून पारित करेगी: प्रधानमंत्री मोदी

05:35 PM: आईएल एंड एफएस के नये निदेशक मंडल ने कंपनी में खर्च कम करने के लिये कदम उठाये हैं। इसके तहत कार्मिक और परिचालन व्यय में कटौती के उपाय किये जाएंगे।

05:22 PM: सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की सरकार की कोशिशों में एनएचआरसी को एक भूमिका निभानी है: प्रधानमंत्री मोदी

05:08 PM: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 295 रन बनाए।

05:00 PM: पीएम मोदी ने NHRC सिल्वर जयंती उत्सव समारोह पर डाक टिकट जारी किया

04:37 PM: हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 19.51 प्रतिशत बढ़कर 1,525 करोड़ रुपये, बिक्री 11.45 प्रतिशत चढ़कर 9,138 करोड़ रुपये।

04:33 PM: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 732.43 अंक बढ़कर 34,733.58 अंक पर, निफ्टी 237.85 अंक बढ़कर 10,472.50 अंक पर बंद हुआ।

04:16 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28-29 अक्टूबर को जाएंगे जापान दौरे पर।

04:00 PM: पाकिस्तान के सुक्कुर जिले में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई।

03:39 PM: मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की ओर से सड़क बनाने का ठेका दिये जाने के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने का आदेश दिया।

03:31 PM: मीटू पर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा: मैं प्रत्येक शिकायत की पीड़ा और सदमा समझ सकती हूं।

03:27 PM: वरिष्ठ न्यायाधीश, कानूनी विशेषज्ञों वाली प्रस्तावित समिति मी टू से उत्पन्न सभी मुद्दों को देखेगी: केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी। 

03:20 PM: मी टू मामलों की जन सुनवाई के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी: केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी।

03:13 PM: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहनों की बिक्री 6.88 फीसदी बढ़कर 17,44,305 वाहन रही: सियाम

01:35 PM: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत।

01:01 PM: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, बाबा आंबेडकर ने मुंबई में कई साल गुजारे थे इसलिए हम मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं। मैं जल्द ही रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलकर इस बारे में चर्चा करूंगा।

12:46 PM: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा उपनगर में अवैध तरीके से चलाए जा रहे और अमेरिका स्थित दो कंपनियों को सेवा मुहैया करा रहे एक कॉल सेन्टर का पर्दाफाश किया गया है और इसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

12:37 PM: सुप्रीम कोर्ट ने 28,000 दुर्गा पूजा समितियों को 28 करोड़ रुपये देने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने हालांकि दुर्गा पूजा समितियों को धन देने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया है।

11:26 AM: सुप्रीम कोर्ट ने देश के असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे करीब 50 करोड़ लोगों के लिए न्यूनतम मजदूरी की मांग करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की जनहित याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया है। 

10:41 AM: वोटर लिस्ट मामले में मध्य प्रदेश और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग करने वाली (कमलनाथ और सचिन पायलट की) याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज।

09:52 AM: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ प्रशासन को सलाह देते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय सिख महिलाओं को हेल्मेट पहनने से छूट दी जाए।

08:58 AM: आयकर विभाग ने टीडीपी नेता और बिजनसमैन सीएम रमेश के करीबी संबंधियों पर की छापेमारी।

08:36 AM: बाराबंकी में सैटलाइट के जरिए पकड़ाए पुआल जलाने वाले किसान, लगा जुर्माना। 

08:13 AM: ISI पर बयान को लेकर पाकिस्तान के हाईकोर्ट के जज को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शौकत अजीज सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि ISI अपने अनुकूल निर्णय पाने के लिए जजों के पैनल के गठन संबंधी न्यायिक कार्यवाही में हेरफेर कर रही है।

07:42 AM: राफेल डील पर दसॉ एविएशन के सीईओ ने कहा, ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करना भारतीय कानून के तहत आवश्यक है। ऑफसेट को लागू करना बाध्यता है, पार्टनर्स को चुनना हम पर है।

06:59 AM: दिल्ली में आज पेट्रोल 82.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.90 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिलेगा।

06:15 AM: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गुरुवार को एक खदान का एक हिस्सा ढहने से 2 बच्चों और एक औरत की मौत।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement