Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Hindi Breaking News Latest News Updates Jan 21: जानें, आज दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 21, 2019 16:28 IST
Live Hindi Breaking News- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest News Updates and Breaking News of January 21:

02:01 PM: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सर्दी से बचने के लिए जलाई अंगीठी से आग लगने से थाना सदर बाजार के अन्तर्गत कपिल विहार मे एक प्राथमिक विद्यालय की बबीता रानी नाम की एक दिव्यांग शिक्षिका की झुलसकर मौत हो गई।

01:36 PM: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने माली में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के एक शिविर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है जिसमें चाड के 10 सैनिकों की मौत हो गई।

01:11 PM: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले के मेहदवाल थानाक्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक के क्लीनर मोहम्मद इमरान (32) की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

12:54 PM: मेक्सिको के कान्कुन शहर में बंकूधारियों ने एक घर में हो रही पार्टी में शामिल हुए सात युवकों की हत्या कर दी।

12:21 PM: अफगानिस्तान के वरदाक प्रांत में सुरक्षा बलों के एक अड्डे पर तालिबान के हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए और 27 अन्य घायल हो गए।

12:04 PM: नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है कि नागरिकता विधेयक राज्य पर लागू नहीं हो सकता क्योंकि इसे संविधान के अनुच्छेद 371 (ए) के तहत संरक्षण प्राप्त है। 

11:41 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी।

11:16 AM: बिहार की राजधानी पटना तथा राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में दिन में धूप निकल रही है, वहीं सुबह, शाम ठंड बढ़ती जा रही है। इस बीच, सोमवार को भी मौसम साफ है तथा धूप निकली है। बिहार के पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

10:59 AM: डॉलर के मुकाबले देसी मुद्रा रुपये में सोमवार को कारोबार के दौरान कमजोरी बढ़ गई। रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 18 पैसे की कमजोरी के साथ 71.36 पर खुलने के बाद 71.47 तक फिसल गया। मतलब एक डॉलर का मूल्य 71.47 रुपये हो गया।

10:22 AM: कोलंबिया में लोगों ने घातक कार बम विस्फोट के विरोध में सोमवार को मार्च निकाला। इस विस्फोट में पुलिस अकादमी के 20 कैडेट और कथित हमलावर की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए ईएलएन विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

09:21 AM: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक सर्राफा व्यवसायी सहित चार लोगों के साथ रविवार को मारपीट की और उनसे 50,000 रुपये नकद एवं लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। 

09:07 AM: जम्मू में राजौरी जिले के थानामंडी इलाके से कुछ महीने पहले अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की को उत्तराखंड में पुलिस के एक विशेष दल ने छुड़ा लिया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रियासी जिले में मोमन कोट गांव के आरोपी रियाज अहमद को गिरफ्तार किया गया और वह जेल में बंद है। पीड़िता को राजौरी जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

08:59 AM: सीरिया के उत्तरी शहर आफरीन में रविवार को विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गयी और 9 लोग घायल हो गए। राजधानी दमिश्क में भी विस्फोट हुआ और मामले में एक ‘आतंकवादी’ को गिरफ्तार किया गया। 

08:47 AM: चंडीगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर जिरकपुर में छतबीड़ चिड़ियाघर में रविवार को शेरों ने एक व्यक्ति को मार डाला। 

08:32 AM: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में रविवार को एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान उसमें फंस जाने से 37 वर्षीय एक अनुबंधित सफाई कर्मचारी की मौत हो गई।

08:27 AM: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 

07:30 AM: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक IGI एयरपोर्ट पर PM 2.5 - 279 (खराब) और PM 10 - 331 (बेहद खराब) पाया।

07:11 AM: पूर्वी माली में संयुक्त राष्ट्र शिविर पर बंदूकधारियों के एक हमले में चाड के 10 शांतिरक्षकों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए। 

07:00 AM: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरू में 11 बजे बुलाई CLP बैठक। सभी विधायकों से मीटिंग में जाने के लिए कहा गया।

06:24 AM: मिस्र के सुरक्षा बलों ने सिनाई प्रायद्वीप के अशांत उत्तरी हिस्से में एक अभियान के दौरान 14 आतंकवादी मार गिराये और एक टन विस्फोटक बरामद किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement