Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Hindi Breaking News Jan 11: जानें, आज दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 11, 2019 17:50 IST
Live Hindi Breaking News- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest News Updates and Breaking News of January 11:

05:10 PM: शारदा घोटाला मामले में सीबीआई ने पी चिंदबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम पर कोलकाता कोर्ट में चार्जशीट फाइल की।

04:38 PM: 2019 का चुनाव वैचारिक युद्ध का चुनाव है, दो विचारधाराएं आमने सामने खड़ी है। 2019 का युद्ध सदियों तक असर छोड़ने वाला है और इसीलिए मैं मानता हूं कि इसे जीतना बहुत महत्वपूर्ण हैः अमित शाह

04:21 PM: आगामी चुनाव लड़ कर खुश होऊंगा, लेकिन फिलहाल किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा: आईएएस से इस्तीफा देने वाले शाह फैसल ने कहा

04:01 PM: दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी का महाधिवेशन हुआ शुरू, करीब 13 हजार नेता शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन की शुरुआत झंडा फहराकर की।

03:16 PM: पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में राम रहीम दोषी करार, पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट ने दिया फैसला, 17 को सुनाई जाएगी सज़ा

03:07 PM: अंतरिम सीबीआई निदेशक एम नागेश्वर राव ने सीबीआई के प्रमुख के रूप में अपने दो दिन के कार्यकाल में आलोक वर्मा द्वारा किए गए तबादलों संबंधी फैसले को रद्द कर दिया और अधिकारियों की आठ जनवरी वाली स्थिति बहाल कर दी। 

02:48 PM: दिल्ली हाईकोर्ट ने आज अपने एक अहम फैसले में Zee द्वारा इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया या किसी भी अन्य तरह के विज्ञापनों में इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा के नाम का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। माननीय उच्च न्यायालय ने Zee को देश भर में उन सभी होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश दिया है जिनमें रजत शर्मा के नाम का उल्लेख है।

02:26 PM: दिल्ली हाई कोर्ट ने Zee पर अपने ऐड कैंपेन में रजत शर्मा का नाम इस्तेमाल करने पर रोक लगाई।

01:37 PM: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव पुलिस थाना इलाके के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि जडोडा गांव में नीलिमा (28) ने अपने पति संजीव कुमार को गुरुवार शाम शराब पीने से रोकने की कोशिश की जिसके बाद संजीव ने नीलिमा को गोली मार दी। 

01:03 PM: उत्तर प्रदेश के नोएडा जनपद के बिसरख थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने तिगरी गांव निवासी मंगल सिंह (35) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि हत्या पारिवारिक विवादों के कारण हुई है।

12:47 PM: ओडिशा के बालासोर की एक अदालत ने जिले के नीलगिरी इलाके में चार साल पहले पत्नी की हत्या करने के मामले में एक शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवाशीष राउत ने सनातन बहेरा (48) को गुरुवार को मामले में दोषी करार दिया और उम्रकैद की सजा सुनाई।

12:18 PM: यूपी के बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली इलाके में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटर साइकिलें बरामद की हैं।

11:34 AM: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहपुर गांव में एक आरटीआई कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया। वह 27 दिसंबर से लापता था।

11:13 AM: नेपाल के सेना प्रमुख पूर्णचंद्र थापा शुक्रवार से भारत के छह दिवसीय दौरे पर होंगे जहां उन्हें भारतीय सेना की मानद जनरल की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा

10:44 AM: कश्मीर में शुक्रवार को बर्फबारी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में रविवार तक मौसम की स्थिति समान रहेगी।

10:11 AM: मध्य इंडोनेशिया में एक चट्टान के नजदीक भूस्खलन हुआ जहां बच्चे खेल रहे थे। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। देश के आपदा एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

09:52 AM: अमेरिका की रिपब्लिकन एवं डेमोक्रेटिक पार्टियों के सांसदों, दिवंगत पत्रकार जमाल खशोगी के दोस्तों और प्रेस स्वतंत्रता की वकालत करने वाले समूहों ने खशोगी की हत्या के 100 दिन गुजर जाने पर गुरुवार को शोक कार्यक्रम का आयोजन किया। 

09:22 AM: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2020 के चुनावों में टक्कर देने की तैयारी कर रहीं कमला हैरिस ने अपने राजनीतिक करियर का श्रेय अपनी 'सुपरहीरो' मां को दिया है।

08:59 AM: असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने यहां भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की।

08:37 AM: यमन के सबसे बड़े हवाई ठिकाने पर सैन्य परेड के दौरान विद्रोहियों के ड्रोन हमले में 6 सैनिकों की मौत हो गई। इससे संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों को झटका लगा है।

08:03 AM: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना के एक मेजर और बीएसएफ जवान घायल हो गये। 

07:22 AM: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना देहली गेट के शाहजमाल मोहल्ला में गुरुवार दोपहर वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।

06:58 AM: बिहार के गया जिले के बुनियाद्गंज थाना में एक 16 वर्षीय किशोरी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई है। उसका चेहरा भी जला दिया गया है। इस क्रूरता के खिलाफ गुरुवार को हजारों महिलाओं ने प्रदर्शन किया।

06:29 AM: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरुवार को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कठौती कुआं मोहल्ले में एक परिवार के करीब 12 सदस्य मिठाई की दुकान से मिठाई खाने के बाद बीमार हो गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement