Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Live Hindi Breaking News Latest News Updates Jan 07: जानें, आज दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 08, 2019 6:21 IST
Live Hindi Breaking News- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Watch LIVE TV For All Latest And Top HINDI News Of The Day From IndiaTV

Latest News Updates and Breaking News of January 07:

12:49 PM: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 23 वर्षीय एक महिला के कथित अपरहण और बलात्कार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने महिला का अपहरण किया और फिर उसका बलात्कार किया। उन्होंने इस कृत्य को रिकॉर्ड कर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 

12:34 PM: केरल में हिंसा के दौरान कथित तौर पर अपने कार्यकर्ताओं को निशाना बनाये जाने के विरोध में भाजपा सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया।

12:17 PM: भारत के हाथों एशियाई कप में शर्मनाक हार के बाद थाईलैंड ने अपने मुख्य कोच मिलोवान राजेवच को बर्खास्त कर दिया लेकिन इस सर्बियाई ने इससे पहले भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। 

11:42 AM: अमेरिका के साथ इस सप्ताह होने वाली व्यापार वार्ता को लेकर चीन ने सकारात्मक संकेत दिये हैं, हालांकि दोनों पक्षों के बीच प्रौद्योगिकी तथा आर्थिक संबंधों के भविष्य पर लंबी जिरह हो सकती हैं। 

11:21 AM: हिमाचल प्रदेश के शिमला में साल की पहली बर्फबारी के एक दिन बाद सोमवार सुबह धूप निकलने से मौसम खुशगवार हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने का अनुमान है।

10:57 AM: सर्वोच्च न्यायालय ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का नाम बदलने जाने को लेकर दायर याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

10:31 AM: उत्तर प्रदेश में सोमवार को शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया, जिसके चलते राज्य की राजधानी और कुछ अन्य स्थानों पर मजबूरन स्कूलों को बंद करना पड़ा।

10:16 AM: चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के तिरुवरुर में होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया है। पार्टियों ने ‘गाजा’ तूफान से प्रभावित इलाके में बचाव कार्य जारी होने के मद्देनजर चुनाव कराने पर आपत्ति जताई थी।

9:37 AM: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना से सोमवार को डॉलर में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोरी आई। पिछले सप्ताह जारी हुए आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार मंद पड़ने की आशंका जताई जा रही हैं।

09:11 AM: कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 276.08 अंकों की तेजी के साथ 35,971.18 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.5 अंकों की बढ़त के साथ 10,796.80 पर खुला।

08:17 AM: इंडोनेशिया में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

07:44 AM: जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में रविवार की रात बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए थोड़ी देर गोलीबारी की।

07:11 AM: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-गुवाहाटी) के एक शिक्षक को एक बीमा एजेंट से कथित दुष्कर्म की कोशिश के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया।

06:53 AM: यूपी के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के चंडी होटल के पास फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से दौड़ रही बालू लदी एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित हो गई और उसने एक खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें हाइवा के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई और हाइवा के परखच्चे उड़ गए, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

06:29 AM: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने राज्य में रविवार को हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह दूसरे लोगों से परीक्षा दिलाने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए एक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 9 को लखनऊ में, जबकि 4 को इलाहाबाद में पकड़ा गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement