Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Hindi Breaking News Dec 19: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 19, 2018 17:28 IST
Live Hindi Breaking News- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest News Updates and Breaking News of December 19:

04:25 PM: जीसैट-7ए एक जियोस्टेशनरी सैटलाइट है जो भारत के कम्यूनिकेशन तंत्र को मजबूत करने का कार्य करेगी, सैटलाइट भारतीय वायुसेना के लिए बहुत खास है। इस सैटलाइट की लागत 500-800 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

04:15 PM: श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में इसरो के सैटलाइट जीसैट-7ए को किया गया लॉन्च।

04:01 PM: बिहार: मुजफ्फरपुर कोर्ट में मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के बयान में यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केस दर्ज

03:42 PM: अगस्ता वेस्टलैंड में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को 28 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

01:17 PM: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को घोषणा की कि क्रिसमस की वजह से सदन में 24 से 26 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। पहले केवल 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवकाश की घोषणा की गई थी। लेकिन अब सोमवार 24 दिसंबर, मंगलवार 25 दिसंबर तथा बुधवार 26 दिसंबर को तीन दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।

01:03 PM: राफेल मामले में कांग्रेस सदस्यों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग तथा अलग-अलग मुद्दों पर अन्नाद्रमुक एवं तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।

12:52 PM: मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी जिले में एक अवैध कोयला खदान में फंसे कम से कम 14 खनिकों की खोज में अभियान तेज हवाओं और भारी बारिश से प्रभावित होने के बाद बुधवार को एक बार फिर शुरू कर दिया गया। 

12:37 PM: शिवसेना ने बुधवार को दावा किया कि मुंबई में पिछले 10 साल में आग की 84,000 घटनाएं हुई हैं और इनमें 600 से ज्यादा लोगों की जान गई है। पार्टी ने राज्य प्रशासन द्वारा इस तरह की घटनाओं से निपटने की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। 

12:32 PM: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि स्मृति ईरानी की ओर से संजय निरुपम के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा चलता रहेगा।

12:14 PM: दिल्ली की अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में क्रिश्चयन मिशेल की जमानत याचिका पर अपना फैसला 22 दिसंबर तक सुरक्षित रखा। 

11:36 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने दावोस जाएंगे। 

11:17 AM: यूपी के नोएडा की सेक्टर 20 थाना पुलिस ने अपहरण की झूठी सूचना देने के आरोप में एक उद्यमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर20 थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 5 स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक का अपहरण हो गया है। 

10:52 AM: महाराष्ट्र में एक युवक ने अपने दोस्त को रिवॉल्वर दिखाने के दौरान गलती से उस पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस एम पाटिल ने बुधवार को बताया कि वाग्ले एस्टेट के किसान नगर इलाके में कुछ दोस्त मंगलवार रात सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। उनमें से एक ने अपनी रिवॉल्वर दोस्तों को दिखाने के लिए निकाली। अधिकारी ने बताया कि रिवॉल्वर दिखाने के दौरान उसने कथित तौर पर गलती से ट्रिगर दबा दिया और उसके 20 वर्षीय दोस्त विजय यादव के पेट में गोली लग गई। 

10:31 AM: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के देवाल गांव में एक खंभा गिरने से 3 बच्चे घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई। घायल बच्चों की पहचान एक वर्षीय शानिब, 5 वर्षीय रिजवान और 8 वर्षीय आशिबा के रूप में हुई है। ये बच्चे बिजली आपूर्ति वाले एक निर्माण स्थल के नजदीक खेल रहे थे कि तभी खंभा गिर गया। उन्होंने बताया कि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10:03 AM: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.24 बजे 108.43 अंकों की बढ़त के साथ 36,455.51 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43.90 अंकों की मजबूती के साथ 10,952.60 पर कारोबार करते देखे गए।

09:37 AM: बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ है तथा खिली हुई धूप निकली है। इस बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

09:14 AM: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बनाने के लिए पांच अरब डॉलर की मांग को लेकर अपने रुख में भले ही नरमी ले आए हों लेकिन अभी तक संघीय सरकार के कुछ विभागों में कामकाज पूरी तरह ठप होने की आशंका बनी हुई है। ट्रंप ने धमकी दी थी कि सीमा पर दीवार बनाने के लिए उन्हें उक्त राशि चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह सरकारी कामकाज को पूरी तरह ठप हो जाने देंगे। 

08:53 AM: पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर में नाइजीरिया के समुद्री क्षेत्र में जलदस्युओं द्वारा अपहृत 11 नाविकों को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है।

08:21 AM: महाराष्ट्र के नासिक जिले में इगतपुरी की एक अदालत ने 2008 में एक होटल पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के समर्थकों के हमले के मामले में मंगलवार को उन्हें जमानत दे दी। ठाकरे मंगलवार को इगतपुरी अदालत में पेश हुए जहां न्यायाधीश के आई खान ने उन्हें जमानत दे दी। इस मामले के सिलसिले में पुलिस ने ठाकरे सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

08:01 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने निजी चैरिटी ‘ट्रंप फाउंडेशन’ को बंद करने पर सहमति जता दी है। न्यूयॉर्क की अटार्नी जनरल ने मंगलवार को यह जानकारी दी और आरोप लगाया कि यह संस्था ट्रंप के राजनीतिक तथा कारोबारी हितों को साधने के लिहाज से अवैध तरीके के कार्यों में लिप्त है। 

07:37 AM: पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में फांसी की सजा पर रोक की मांग करने वाले एक प्रस्ताव पर उसके वोट को गलत तरीके से प्रस्ताव के पक्ष में गिना गया। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोमवार के मतदान के बारे में स्पष्टीकरण दिया जो खबरों के अनुसार महासभा के प्रस्ताव के समर्थन में चला गया। 

07:03 AM: उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय शादीशुदा महिला ने दिल्ली समेत कई स्थानों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है और दिल्ली महिला आयेाग को शिकायत दी है। बंधुआ मुक्ति मोर्चा ने एक बयान में कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उसे आरोपी के साथ समझौता करने को मजबूर किया और उसकी शिकायत पर जरूरी कार्रवाई नहीं की। 

06:21 AM: बेल्जियम के प्राधनमंत्री चार्ल्स मिशेल ने इस्तीफा दे दिया है। आव्रजन पर संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक समझौते का समर्थन करने के बाद गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी ने उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से उनकी सरकार पर दवाब बढ़ रहा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement